ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 1403 नए केस मिले, संख्या 35 हजार के पार पहुंची

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1403 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संंख्या 35,092 हो गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक प्रदेश में 35 हजार 92 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1403 केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 11,490 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 22,689 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना से 913 लोगों की मृत्यु हुई है. आइसोलेशन वार्ड में 11,496 लोग रखे गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

प्रदेश में बीते दिन आरटी पीसीआर और ट्रूनेट मशीन रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 42,354 टेस्ट किये गए. यह अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट होने के रिकॉर्ड है. अब तक 11,16,466 टेस्ट उत्तर प्रदेश में किए जा चुके हैं. पूल टेस्ट के माध्यम से पांच-पांच सैंपल के 2443 पूल लगाए गए. इनमें 370 में पॉजिटिविटी देखी गई. वहीं 10-10 सैंपल के 473 पूल लगाए गए, जिसमें 95 में पॉजिटिविटी देखी गई.

टेस्टिंग के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है. प्रदेश में सात नई प्रयोगशालाएं शुरू हुई हैं. मुख्यमंत्री ने इन प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया है. अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर की नई प्रयोगशालाएं आरंभ की गई हैं. आज से ही यह सभी प्रयोगशालाएं कार्यशील हो गई हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए बगैर घर से बाहर नहीं निकले. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. इसके साथ ही जो 55 घंटे तक बंदी घोषित की गई है, उसे पूरी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

धारा 188 के अंतर्गत अनलॉक व्यवस्था को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह अगले दो दिनों तक हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखें, ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार ना होने पाए. पूरा प्रयास रहे कि कोई भी व्यक्ति हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर न निकलने पाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक प्रदेश में 35 हजार 92 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1403 केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 11,490 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 22,689 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना से 913 लोगों की मृत्यु हुई है. आइसोलेशन वार्ड में 11,496 लोग रखे गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

प्रदेश में बीते दिन आरटी पीसीआर और ट्रूनेट मशीन रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 42,354 टेस्ट किये गए. यह अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट होने के रिकॉर्ड है. अब तक 11,16,466 टेस्ट उत्तर प्रदेश में किए जा चुके हैं. पूल टेस्ट के माध्यम से पांच-पांच सैंपल के 2443 पूल लगाए गए. इनमें 370 में पॉजिटिविटी देखी गई. वहीं 10-10 सैंपल के 473 पूल लगाए गए, जिसमें 95 में पॉजिटिविटी देखी गई.

टेस्टिंग के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है. प्रदेश में सात नई प्रयोगशालाएं शुरू हुई हैं. मुख्यमंत्री ने इन प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया है. अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर की नई प्रयोगशालाएं आरंभ की गई हैं. आज से ही यह सभी प्रयोगशालाएं कार्यशील हो गई हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए बगैर घर से बाहर नहीं निकले. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. इसके साथ ही जो 55 घंटे तक बंदी घोषित की गई है, उसे पूरी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

धारा 188 के अंतर्गत अनलॉक व्यवस्था को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह अगले दो दिनों तक हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखें, ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार ना होने पाए. पूरा प्रयास रहे कि कोई भी व्यक्ति हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर न निकलने पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.