ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में मिले 14 नए संक्रमित मरीज - corona patients in up

बीते 24 घंटे में प्रदेशे में 14 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 300 से भी कम रह गई है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 265 मरीज हैं.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:18 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे में 14 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें 37 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, जबकि दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई. रविवार को 2 लाख 19 हजार 229 कोविड सैम्पल की जांच हुई. अब तक 7 करोड़ 19 लाख 57 हजार 964 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. अब तक 16 लाख 86 हजार 165 प्रदेशवासियों ने कोरोना संक्रमण को मात दी हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 300 से भी कम रह गई है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 265 मरीज हैं.


प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 4 लाख के पार हो चुका है. अब तक 5 करोड़ 91 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही. बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 21 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. जनपद अलीगढ़, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव और कानपुर नगर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 329 के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था, वह अप्रैल में घटकर 76 फीसदी रह गया. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर 7 दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि है.

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे में 14 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें 37 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, जबकि दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई. रविवार को 2 लाख 19 हजार 229 कोविड सैम्पल की जांच हुई. अब तक 7 करोड़ 19 लाख 57 हजार 964 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. अब तक 16 लाख 86 हजार 165 प्रदेशवासियों ने कोरोना संक्रमण को मात दी हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 300 से भी कम रह गई है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 265 मरीज हैं.


प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 4 लाख के पार हो चुका है. अब तक 5 करोड़ 91 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही. बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 21 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. जनपद अलीगढ़, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव और कानपुर नगर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 329 के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद था, वह अप्रैल में घटकर 76 फीसदी रह गया. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर 7 दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.