लखनऊ: पुलिस विभाग में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 14 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद योगी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रही है. कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जहां पहले ही पुलिस विभाग के शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों में फेरबदल किया गया था. वहीं बाद में बड़ी संख्या में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. वहीं अब एक बार फिर से 14 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 28 आईपीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के कप्तान बदले
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर-
- मंगलवार को पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई ट्रांसफर सूची में कई फेरबदल किए गए हैं.
- स्वप्निल ममगेन एसएसपी एटा को एसपी रायबरेली के पद पर तैनाती दी गई है.
- सुनील कुमार सिंह एसपी रायबरेली को पुलिस अधीक्षक एटा के पद पर तैनाती दी गई है.
- राम बदन सिंह सेनानायक 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को पुलिस अधीक्षक भदोही के पद पर तैनाती दी गई है.
- रविशंकर छवि सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- विनोद कुमार मिश्रा सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- प्रताप गोपेंद्र यादव पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद को पुलिस अधीक्षक बागपत के पद पर तैनाती दी गई है.
- श्रीमती ख्याति गर्ग अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद को पुलिस अधीक्षक अमेठी के पद पर तैनाती दी गई है.
- शैलेंद्र कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक बागपत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के पद पर तैनाती दी गई है.
- राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक अमेठी को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है.
- राजू नारायण मिश्र पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- मुनिराज जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है.
- राजेश एस. आर. आर पुलिस अधीक्षक भदोही को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक जौनपुर को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है.
- मोहम्मद इमरान पुलिस अधीक्षक आईटेक्स यूपी हंड्रेड लखनऊ को पुलिस अधीक्षक सोशल मीडिया डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.