लखनऊ: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1,347 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 11 हजार 24 हैं, वहीं 21 हजार 787 संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर इलाज के बाद घर जा चुके हैं. इस वायरस ने अब तक 889 लोगों की मृत्यु हुई है. 11 हजार 27 संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, इनका इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंंटाइन में 4,011 लोगों को रखा गया है. इनके सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है.
गुरुवार को प्रदेश में 38,006 सैंपल की जांच
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 38,006 सैंपल की जांच की गई. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 10 लाख 74 हजार 112 सैंपल की जांच हो चुकी है. प्रदेश में सात नए आरटीपीसीआर के लैब स्थापित किये गए हैं. मुख्यमंत्री इन प्रयोगशालाओं का लोकार्पण कल शनिवार को करेंगे. शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस भी है. इस बार का विषय 'परिवार कल्याण की योजनाएं कैसे चलाएं' है. शनिवार को सीएम आवास पर इस अवसर पर एक कार्यक्रम होगा. सीएम योगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, इसी कार्यक्रम में लैब का शुभारंभ किया जाएगा.
ई-संजीवनी पोर्टल पर मिलेगा डॉ. का परामर्श
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टेलीमेडिसिन के लिए ई-संजीवनी पोर्टल का उपयोग कर रहे हैं. गुरुवार को 286 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया है. अब इसका व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाने लगा है. आप भी घर बैठे ई-संजीवनी पोर्टल पर जाकर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. सामान्य बीमारी में घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मॉस्क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा था कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह आवश्यक है कि लोग मास्क लगाएं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सीएम के निर्देशों का पालन न करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर आपके पास मास्क नहीं है तो आप गमछे, दुपट्टे या किसी कपड़े का प्रयोग कर सकते हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब तक 36 हजार 114 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है. हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 16 हजार 30 लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान भी की जा चुकी है.
तीन दिन रहेगा लॉकडाउन
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार (10 जुलाई) रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक होने वाली बंदी के दौरान की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. परिवहन निगम यह सुनिश्चित करेगा कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए. देहात और शहरों की सारी इंडस्ट्रियां चालू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे. लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के लिए जागरूक किया जाएगा. सरकार ने जनता से इन तीन दिनों के दौरान सहयोग की अपील की है.