ETV Bharat / state

एमबीबीएस में दाखिला के नाम पर 13 लाख लेने के बाद थमा दिया फर्जी लेटर, एफआईआर दर्ज

एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर राजधानी की एक कॅरियर एजेंसी ने छात्रा के पिता से 13 लाख रुपये ठग लिए. यही नहीं एजेंसी की ओर से एडमिशन का फर्जी लेटर भी थमा दिया गया. संबंधित काॅलेज पहुंचने पर ठगी की बात सामने आने पर भूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

म
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:55 AM IST

लखनऊ : नीट में नंबर कम आने पर एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर कॅरियर एजेंसी ने छात्रा के पिता से 10 लाख रुपये ठग लिए. आरोप है कि राजधानी की कॅरियर जंक्शन नाम की एक एजेंसी ने अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Government Medical College) में एमबीबीएस में दाखिला (Admission in MBBS) दिलाने के नाम पर पैसे लिए और फिर अलॉटमेंट का फर्जी कागज पकड़ा दिया. अलॉटमेंट लेटर लेकर जब छात्रा कॉलेज पहुंची तो वहां एजेंसी के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई. इसके बाद पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

विभूतिखंड इंस्पेक्टर राम सिंह (Vibhutikhand Inspector Ram Singh) के मुताबिक आशियाना निवासी राकेश सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी का एमबीबीएस में दाखिला (Admission of daughter in MBBS) कराना चाहते थे, लेकिन नीट में बेटी के नंबर कम थे. उन्हें किसी के द्वारा विभूतिखंड साइबर हाइट्स स्थित कॅरियर जंक्शन के बारे में पता चला, जो विभिन्न कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन (Admission in MBBS in colleges) कराती है. राकेश सिंह कंपनी के ऑफिस गए जहां उन्हें बताया गया कि कंपनी उनकी बेटी का फरीदाबाद स्थित अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिला करा देगी. इसके एवज में कंपनी ने अपनी फीस 13 लाख रुपये बता कर कुछ रुपये एडवांस मांगे. इस पर राकेश सिंह ने आठ हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 2.80 लाख रुपये नकद दिए. 18 दिसंबर को उनको फिर बुलाया गया और बेटी के दाखिले से संबंधित पेपर आकर लेने और बकाया रुपये देने की बात कही गई.

राकेश सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को उन्होंने कंपनी को बकाया रुपये देकर दाखिले से संबंधित कागज ले लिए. कागज लेने के बाद राकेश सिंह ने कंपनी के आशुतोष सिंह, केशव शर्मा और ऋषभ जायसवाल से कॉलेज साथ चलने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद वह बेटी को लेकर फरीदाबाद स्थित मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Government Medical College Faridabad) पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी को दाखिला हुआ ही नहीं और उनके साथ ठगी की गई है. कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें बताया कि कॅरियर जंक्शन ने कई लोगों से दाखिले के नाम पर रुपये ठगे हैं. इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराी है.

लखनऊ : नीट में नंबर कम आने पर एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर कॅरियर एजेंसी ने छात्रा के पिता से 10 लाख रुपये ठग लिए. आरोप है कि राजधानी की कॅरियर जंक्शन नाम की एक एजेंसी ने अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Government Medical College) में एमबीबीएस में दाखिला (Admission in MBBS) दिलाने के नाम पर पैसे लिए और फिर अलॉटमेंट का फर्जी कागज पकड़ा दिया. अलॉटमेंट लेटर लेकर जब छात्रा कॉलेज पहुंची तो वहां एजेंसी के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई. इसके बाद पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

विभूतिखंड इंस्पेक्टर राम सिंह (Vibhutikhand Inspector Ram Singh) के मुताबिक आशियाना निवासी राकेश सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी का एमबीबीएस में दाखिला (Admission of daughter in MBBS) कराना चाहते थे, लेकिन नीट में बेटी के नंबर कम थे. उन्हें किसी के द्वारा विभूतिखंड साइबर हाइट्स स्थित कॅरियर जंक्शन के बारे में पता चला, जो विभिन्न कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन (Admission in MBBS in colleges) कराती है. राकेश सिंह कंपनी के ऑफिस गए जहां उन्हें बताया गया कि कंपनी उनकी बेटी का फरीदाबाद स्थित अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिला करा देगी. इसके एवज में कंपनी ने अपनी फीस 13 लाख रुपये बता कर कुछ रुपये एडवांस मांगे. इस पर राकेश सिंह ने आठ हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 2.80 लाख रुपये नकद दिए. 18 दिसंबर को उनको फिर बुलाया गया और बेटी के दाखिले से संबंधित पेपर आकर लेने और बकाया रुपये देने की बात कही गई.

राकेश सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को उन्होंने कंपनी को बकाया रुपये देकर दाखिले से संबंधित कागज ले लिए. कागज लेने के बाद राकेश सिंह ने कंपनी के आशुतोष सिंह, केशव शर्मा और ऋषभ जायसवाल से कॉलेज साथ चलने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद वह बेटी को लेकर फरीदाबाद स्थित मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Government Medical College Faridabad) पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी को दाखिला हुआ ही नहीं और उनके साथ ठगी की गई है. कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें बताया कि कॅरियर जंक्शन ने कई लोगों से दाखिले के नाम पर रुपये ठगे हैं. इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराी है.

यह भी पढ़ें : लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बाहर से खाना मंगाने पर देना होगा 100 रुपये जुर्माना, छात्रों में आक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.