लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में बुधवार को 128 मल्टी स्लाइस सीटी स्कैन मशीन (128 multi slice ct scan facility) का उद्घाटन किया गया. मशीन का उद्घाटन कुलपति ले. जनरल बिपिन पुरी ने किया. विभाग में इस नवीनतम सीटी स्कैन मशीन के आने से विभाग की कार्य-कुशलता एवं गुणवत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी.
इस मशीन के आने से प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के रोगियों को भी उच्चस्तरीय जांच की सुविधा मिलेगी. इस मशीन में अत्याधुनिक तकनीक होने से यह बहुत ही कम समय एवं कम विकिरण डोज में ही उच्च क्षमता की जांच सुविधा प्रदान करेगी, यह मशीन ह्रदय मरीजों और कम विकिरण डोज के कारण बच्चों की जांच में विशेष रूप से लाभकारी होगी.
इस मशीन के आने के बाद अब विभाग में मरीजो की जांच के लिए प्रतीक्षा सूची में भी कमी हो जाएगी. इस उद्घाटन समारोह में कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी के अलावा उप-कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, रेडियोडायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा कोहली, डीन मेडिकल प्रो. उमा सिंह के अलावा अन्य डीन (डीन नर्सिंग एवं शोध) तथा कुलसचिव उपस्थित रहे. विभाग के सभी संकाय सदस्यों एवं समस्त कर्मचारीगण ने भी समारोह में प्रतिभाग किया.
पंचकर्म सेंटर के लिए भेजा गया प्रस्ताव
केजीएमयू में अब आयुर्वेद और पंचकर्म से भी मरीजों के उपचार की तैयारी चल रही है. चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने इसको लेकर ठोस प्रस्ताव बनाकर कुलपति को भी भेज दिया है. डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक, पंचकर्म सेंटर में तेल लेप के माध्यम से शरीर के विकारों को दूर किया जाएगा. कुलपति को भेजे गए प्रस्ताव में पंचकर्म सेंटर के लिए अलग भवन बनाने की भी बात कही गई है. इसके लिए अलग से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की जरुरत भी होगी. अभी तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ वाराणसी के BHU में ही पंचकर्म सेंटर है. वहीं एम्स ऋषिकेश व एम्स भोपाल में भी पंचकर्म सेंटर क्रियाशील हैं.
102 चिकित्सकों को जल्द मिलेगा प्रामोशन
चिकित्सा विश्वविद्यालय के 102 डॉक्टरों को प्रमोशन मिलने जा रहा है. खास बात यह है कि इसका लाभ उन्हें पुरानी तारीख से मिलेगा यानी पदोन्नति पहले की तारीख से लागू होगी. हालांकि इसके लिए कार्यपरिषद की मंजूरी की इंतजार किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो चिकित्सा विश्वविद्यालय में जल्द ही इसकी औपचारिकता पूरी करके इन चिकित्सकों को प्रमोशन दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना के चलते अब तक इनका साक्षात्कार नहीं हो पाया था.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने किया केजीएमयू के कोविड अस्पताल का निरीक्षण, संक्रमण से सतर्क रहने की दी सलाह