ETV Bharat / state

लखनऊ में मिले कोरोना के 126 नए मरीज

लखनऊ में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 126 नए मरीज मिले हैं. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो सोमवार को 940 नए रोगी मिले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 5.82 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं.

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:35 AM IST

उत्तर प्रदेश में अब तक 5.82 लाख लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित.
उत्तर प्रदेश में अब तक 5.82 लाख लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित.

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण के 126 नए मरीज मिले हैं. वहीं 203 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में एडमिट 203 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले गोमती नगर क्षेत्र में मिले हैं.

कहां मिले कितने मरीज

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में 19, गोमती नगर क्षेत्र में 20, कैंट में 14, जानकीपुरम में 15, आलमबाग में 12, रायबरेली में 11, आशियाना में 12, चौक में 10, हजरतगंज में 10, अलीगंज में 13 कोरोना संक्रमित पाए गए. राजधानी लखनऊ में इलाज करा रहे प्रयागराज और उन्नाव के एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है.

कोरोना जांच के लिए अधिक पैसे लेने का आरोप

एक तरफ राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर निजी पैथालॉजी पर कोरोना की जांच के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने के आरोप लगे हैं. राजधानी लखनऊ में आरटीआई कार्यकर्ता ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है. आरटीआई कार्यकर्ता मनीष मिश्रा के अनुसार एक प्राइवेट पैथालॉजी ने जांच के नाम पर 900 वसूले हैं. जो कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक है. सरकार ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 700 रुपए शुल्क निर्धारित किए हैं. वहीं घर पर जांच करने पर 200 रुपए अतिरिक्त फीस निर्धारित की गई है. आरटीआई कार्यकर्ता मनीष मिश्रा ने निजी पैथालॉजी पर अधिक शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.

संयुक्त रुप से होंगे प्रयास

कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रुप से प्रयास करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्लान तैयार किया है. सीएमओ लखनऊ संजय भटनागर के अनुसार राजधानी लखनऊ में 1026 कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें कमी लाने के लिए विभागों द्वारा संयुक्त रुप से प्रयास किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में प्रतिदिन 200 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो रही है. वहीं अब तक राजधानी लखनऊ में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाना जिम्मेदारों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सभी विभाग एक बार फिर से संयुक्त रूप से काम करेंगे.

वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो सोमवार को 940 नए रोगी मिले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 5.82 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. इनमें से 5.59 लाख लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश में यह 96 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कुल 8322 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. फिलहाल प्रदेश में कुल 14710 एक्टिव केस हैं.

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण के 126 नए मरीज मिले हैं. वहीं 203 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में एडमिट 203 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले गोमती नगर क्षेत्र में मिले हैं.

कहां मिले कितने मरीज

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में 19, गोमती नगर क्षेत्र में 20, कैंट में 14, जानकीपुरम में 15, आलमबाग में 12, रायबरेली में 11, आशियाना में 12, चौक में 10, हजरतगंज में 10, अलीगंज में 13 कोरोना संक्रमित पाए गए. राजधानी लखनऊ में इलाज करा रहे प्रयागराज और उन्नाव के एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है.

कोरोना जांच के लिए अधिक पैसे लेने का आरोप

एक तरफ राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर निजी पैथालॉजी पर कोरोना की जांच के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने के आरोप लगे हैं. राजधानी लखनऊ में आरटीआई कार्यकर्ता ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है. आरटीआई कार्यकर्ता मनीष मिश्रा के अनुसार एक प्राइवेट पैथालॉजी ने जांच के नाम पर 900 वसूले हैं. जो कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक है. सरकार ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 700 रुपए शुल्क निर्धारित किए हैं. वहीं घर पर जांच करने पर 200 रुपए अतिरिक्त फीस निर्धारित की गई है. आरटीआई कार्यकर्ता मनीष मिश्रा ने निजी पैथालॉजी पर अधिक शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.

संयुक्त रुप से होंगे प्रयास

कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रुप से प्रयास करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्लान तैयार किया है. सीएमओ लखनऊ संजय भटनागर के अनुसार राजधानी लखनऊ में 1026 कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें कमी लाने के लिए विभागों द्वारा संयुक्त रुप से प्रयास किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में प्रतिदिन 200 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो रही है. वहीं अब तक राजधानी लखनऊ में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाना जिम्मेदारों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सभी विभाग एक बार फिर से संयुक्त रूप से काम करेंगे.

वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो सोमवार को 940 नए रोगी मिले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 5.82 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. इनमें से 5.59 लाख लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश में यह 96 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कुल 8322 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. फिलहाल प्रदेश में कुल 14710 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.