ETV Bharat / state

मालगाड़ी से 125 चार पहिया वाहन पहुंची बीकेटी स्टेशन

पूर्वोत्तर रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत तमिलनाडु से लखनऊ के लिए 125 चार पहिया कार की बुकिंग हुई. ये सभी चार पहिया वाहन मंगलवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं.

125 चार पहिया गाड़ी बीकेटी स्टेशन पहुंची.
125 चार पहिया गाड़ी बीकेटी स्टेशन पहुंची.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ : मंगलवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से 125 कारें सुरक्षित पहुंचाई गईं. पूर्वोत्तर रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत व्यापारियों को दी जा रही छूट का फायदा अब मिलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में तमिलनाडु से लखनऊ के लिए 125 चार पहिया कारों की बुकिंग हुई. कारों के बख्शी के तालाब रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया है.

आ रहे हैं बेहतर परिणाम

125 कारें मंगलवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं. डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि रेलमार्ग से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है. तमिलनाडु राज्य के वालाजाबाद स्टेशन (दक्षिण रेलवे) से बक्शी का तालाब स्टेशन के लिए बुकिंग की गई. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बाजार के हालात, माल गोदामों में सुधार, माल लदान में छूट दी जा रही है.

डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि 25 एनएमजी वैगनों में 125 हुंडई कंपनी चार पहिया वाहन गाड़ियों को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहीं डॉ अग्निहोत्री ने मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया कि वह व्यापारियों और उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहें.

लखनऊ : मंगलवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से 125 कारें सुरक्षित पहुंचाई गईं. पूर्वोत्तर रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत व्यापारियों को दी जा रही छूट का फायदा अब मिलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में तमिलनाडु से लखनऊ के लिए 125 चार पहिया कारों की बुकिंग हुई. कारों के बख्शी के तालाब रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया है.

आ रहे हैं बेहतर परिणाम

125 कारें मंगलवार को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं. डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि रेलमार्ग से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है. तमिलनाडु राज्य के वालाजाबाद स्टेशन (दक्षिण रेलवे) से बक्शी का तालाब स्टेशन के लिए बुकिंग की गई. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बाजार के हालात, माल गोदामों में सुधार, माल लदान में छूट दी जा रही है.

डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि 25 एनएमजी वैगनों में 125 हुंडई कंपनी चार पहिया वाहन गाड़ियों को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहीं डॉ अग्निहोत्री ने मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया कि वह व्यापारियों और उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.