लखनऊ: 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश सरकार ने जगह-जगह गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद का काम शुरू कर दिया है. वही लॉकडाउन के कारण इस बार गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों की सख्ंया कम देखने को मिल रही हैं.
124 किसानों ने करवाएं रजिस्ट्रेशन
लॉकडाउन के दौरान किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद का काम शुरू किया है. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1,925 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. महामारी के चलते इस बार गेहूं क्रय केंद्रो पर किसानों की संख्या में कमी देखा जा रही है. मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत कुल 16 क्रय केंद्र बनाए गए है. वहीं अब तक मोहनलालगंज में 124 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया हैं.
लॉकडाउन के कारण नहीं काट पा रहे फसल
पहले की तुलना में इस बार कम किसान केंद्र पर आ रहे है. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से किसान समय से फसल को नहीं काट पा रहे है.
क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए की गई व्यवस्था
कर्मचारी ने बताया कि क्रय केंद्र में सभी व्यवस्थायें की गई है. वहीं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही क्रय केंद्र में जगह-जगह सैनिटाइजर, डिटॉल, साबुन भी रखे गए हैं, जिससे आने वाले व्यक्तियों को पहले सैनिटाइज किया जाता है उसके बाद ही क्रय की प्रक्रिया शुरू होती है. वहीं अब तक 124 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है.