ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2794 - यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर में मंगलवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की सख्या 2,794 पहुंच गई है. कोरोना वायरस अब 66 जिलों में पहुंच गया है. कुशीनगर और अमेठी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

corona patients in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या.
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:13 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 610 कोरोना सैंपलों की जांच में 26 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 सहारनपुर, 1 फिरोजाबाद, 14 आगरा, 9 कानपुर से हैं. वहीं कुशीनगर और अमेठी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2794 हो गई है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10 हजार 970 है. इसके साथ 2078 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है. वहीं 802 मरीज अब तक कोरोना वायरस के स्वस्थ भी हो चुके हैं.

प्रदेश में आगरा में 14, लखनऊ में 1, गाजियाबाद में 2, कानपुर में 5, मुरादाबाद मेंं 7, वाराणसी में 1, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 1, बस्ती में 1, फिरोजाबाद में 2, अलीगढ़ में 1, मथुरा में 4, अमरोहा में 1, अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती में 1 और कानपुर देहात में 1 मरीज समेत 50 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण

जिलासंक्रमितठीक हुए मरीजमौत
आगरा64211314
कानपुर नगर2751905
लखनऊ2267101
सहारनपुर2073700
नोएडा18010200
फिरोजाबाद1494102
मुरादाबाद1165107
मेरठ1395307
गाजियाबाद945002
वाराणसी641201
बुलंदशहर551701
रायबरेली440200
अलीगढ़420101
बिजनौर342100
शामली272500
हापुड़441200
अमरोहा322401
रामपुर251200
बस्ती321301
संतकबीरनगर260000
मुजफ्फरनगर241000
सीतापुर201700
संभल210400
बदायूं160500
बागपत171400
मथुरा310504
औरैया120400
बहराइच150000
जौनपुर080500
आजमगढ़080400
बरेली100601
प्रतापगढ़110600
कन्नौज070300
महराजगंज070600
गाजीपुर060500
श्रावस्ती070101
मैनपुरी070400
बांदा070300
लखीमपुर खीरी040400
हाथरस070400
प्रयागराज100100
एटा110000
झांसी090000
सुलतानपुर030000
मिर्जापुर030200
जालौन050000
कासगंज030300
पीलीभीत030200
गोंडा030100
हरदोई020200
इटावा060100
कौशाम्बी020200
गोरखपुर030000
शाहजहांपुर010100
मऊ010000
बलरामपुर010000
अयोध्या010000
उन्नाव030100
भदोही020100
बाराबंकी020100
कानपुर देहात020001
देवरिया020000
सिद्धार्थनगर040000
महोबा020000
कुशीनगर010000
अमेठी010000
कुल2,794802 50

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 2 लाख 53 हजार 335 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1 लाख 55 हजार 78 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 3 लाख 39 हजार 74 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 10 हजार 970 लोग रखे गए हैं.

अब तक 98 हजार 257 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 98 हजार 300 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 94 हजार 682 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 852 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 610 कोरोना सैंपलों की जांच में 26 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 सहारनपुर, 1 फिरोजाबाद, 14 आगरा, 9 कानपुर से हैं. वहीं कुशीनगर और अमेठी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2794 हो गई है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10 हजार 970 है. इसके साथ 2078 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है. वहीं 802 मरीज अब तक कोरोना वायरस के स्वस्थ भी हो चुके हैं.

प्रदेश में आगरा में 14, लखनऊ में 1, गाजियाबाद में 2, कानपुर में 5, मुरादाबाद मेंं 7, वाराणसी में 1, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 1, बस्ती में 1, फिरोजाबाद में 2, अलीगढ़ में 1, मथुरा में 4, अमरोहा में 1, अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती में 1 और कानपुर देहात में 1 मरीज समेत 50 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण

जिलासंक्रमितठीक हुए मरीजमौत
आगरा64211314
कानपुर नगर2751905
लखनऊ2267101
सहारनपुर2073700
नोएडा18010200
फिरोजाबाद1494102
मुरादाबाद1165107
मेरठ1395307
गाजियाबाद945002
वाराणसी641201
बुलंदशहर551701
रायबरेली440200
अलीगढ़420101
बिजनौर342100
शामली272500
हापुड़441200
अमरोहा322401
रामपुर251200
बस्ती321301
संतकबीरनगर260000
मुजफ्फरनगर241000
सीतापुर201700
संभल210400
बदायूं160500
बागपत171400
मथुरा310504
औरैया120400
बहराइच150000
जौनपुर080500
आजमगढ़080400
बरेली100601
प्रतापगढ़110600
कन्नौज070300
महराजगंज070600
गाजीपुर060500
श्रावस्ती070101
मैनपुरी070400
बांदा070300
लखीमपुर खीरी040400
हाथरस070400
प्रयागराज100100
एटा110000
झांसी090000
सुलतानपुर030000
मिर्जापुर030200
जालौन050000
कासगंज030300
पीलीभीत030200
गोंडा030100
हरदोई020200
इटावा060100
कौशाम्बी020200
गोरखपुर030000
शाहजहांपुर010100
मऊ010000
बलरामपुर010000
अयोध्या010000
उन्नाव030100
भदोही020100
बाराबंकी020100
कानपुर देहात020001
देवरिया020000
सिद्धार्थनगर040000
महोबा020000
कुशीनगर010000
अमेठी010000
कुल2,794802 50

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 2 लाख 53 हजार 335 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1 लाख 55 हजार 78 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 3 लाख 39 हजार 74 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 10 हजार 970 लोग रखे गए हैं.

अब तक 98 हजार 257 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 98 हजार 300 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 94 हजार 682 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 852 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : May 5, 2020, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.