ETV Bharat / state

कोरोना: बढ़ रहा रिकवरी रेट, आज सुबह मिले 120 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना के 120 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:08 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा है. हर रोज मरीजों की संख्या कम हो रही है. मंगलवार सुबह कोरोना के 120 नए मरीज मिले. वहीं इस काल में दो मरीजों की मौत भी हो गई. सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 441 टेस्ट किए गए. इस दौरान 339 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 74 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो गई. उत्तर प्रदेश में 47 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 1,116 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में यूपी में 8,111 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. इसमें से 4,849 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

जून में औसत संक्रमण दर रही 1 फीसद
यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद रहा, वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसदी बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

रिकवरी रेट पहुंचा 98.2 फीसद
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे, अब यह संख्या 97 फीसद घटकर 8000 के करीब रह गई है. वहीं मार्च में रिकवरी रेट जहां 98.2 फीसद था जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर से बढ़कर रिकवरी रेट 98.2 फीसद हो गया है.

इसे भी पढ़ें- UP की जेलों में राहत: 71 जेलों में हुए 968 कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट निगेटिव


60 जिलों में दस से कम मरीज
सोमवार को राज्य के सात जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 12 जनपदों में 1 से कम मरीज रहा. इसके अलावा 60 जिलों में केस दस से कम रहे. इस अवधि में लखनऊ में सबसे ज्यादा 23 मरीज मिले.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा है. हर रोज मरीजों की संख्या कम हो रही है. मंगलवार सुबह कोरोना के 120 नए मरीज मिले. वहीं इस काल में दो मरीजों की मौत भी हो गई. सोमवार को 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 441 टेस्ट किए गए. इस दौरान 339 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 74 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो गई. उत्तर प्रदेश में 47 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 1,116 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में यूपी में 8,111 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. इसमें से 4,849 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

जून में औसत संक्रमण दर रही 1 फीसद
यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद रहा, वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसदी बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

रिकवरी रेट पहुंचा 98.2 फीसद
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे, अब यह संख्या 97 फीसद घटकर 8000 के करीब रह गई है. वहीं मार्च में रिकवरी रेट जहां 98.2 फीसद था जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर से बढ़कर रिकवरी रेट 98.2 फीसद हो गया है.

इसे भी पढ़ें- UP की जेलों में राहत: 71 जेलों में हुए 968 कोविड टेस्ट, सभी की रिपोर्ट निगेटिव


60 जिलों में दस से कम मरीज
सोमवार को राज्य के सात जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 12 जनपदों में 1 से कम मरीज रहा. इसके अलावा 60 जिलों में केस दस से कम रहे. इस अवधि में लखनऊ में सबसे ज्यादा 23 मरीज मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.