ETV Bharat / state

UP CORONA UPDATE: रविवार को मिले 12 नए कोरोना मरीज - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 99 है.

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 3 मरीजों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 99 है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने, कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए. मास्क की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने, ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश दिए.


48 जिले संक्रमण मुक्त


प्रदेश के 48 जिले आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. 15 जिलों में 01-01 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.


प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. बैठक में सीएम को अवगत कराया गया कि राज्य में बीते दिन तक 13 करोड़ 96 लाख 83 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 10 करोड़ 16 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त हो चुकी है. 3 करोड़ 80 लाख 07 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. इस प्रकार, लक्षित आयु वर्ग के 68.97 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज और 25.78 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में रविवार को मिले तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज


प्रदेश में अब तक जीका वायरस के 127 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. कानपुर नगर में 123, जनपद लखनऊ में 3 और कन्नौज में एक केस की पुष्टि हुई है. सीएम योगी ने प्रदेश में जीका वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इस वायरस से संक्रमित प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए. ट्रेसिंग और टेस्टिंग को और तेज किया जाए. आशा कार्मियों और निगरानी समितियों का पूर्ण सहयोग लिया जाए. डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों से प्रभावित जिलों में मरीजों के इलाज के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने, सभी जिलों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से नियमित रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 3 मरीजों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 99 है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने, कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए. मास्क की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने, ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश दिए.


48 जिले संक्रमण मुक्त


प्रदेश के 48 जिले आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. 15 जिलों में 01-01 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.


प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. बैठक में सीएम को अवगत कराया गया कि राज्य में बीते दिन तक 13 करोड़ 96 लाख 83 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 10 करोड़ 16 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त हो चुकी है. 3 करोड़ 80 लाख 07 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. इस प्रकार, लक्षित आयु वर्ग के 68.97 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज और 25.78 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में रविवार को मिले तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज


प्रदेश में अब तक जीका वायरस के 127 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. कानपुर नगर में 123, जनपद लखनऊ में 3 और कन्नौज में एक केस की पुष्टि हुई है. सीएम योगी ने प्रदेश में जीका वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इस वायरस से संक्रमित प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए. ट्रेसिंग और टेस्टिंग को और तेज किया जाए. आशा कार्मियों और निगरानी समितियों का पूर्ण सहयोग लिया जाए. डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों से प्रभावित जिलों में मरीजों के इलाज के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने, सभी जिलों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से नियमित रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.