ETV Bharat / state

लखनऊ में 114 अभ्यर्थियों ने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए दी परीक्षा - अटल आवासीय योजना

अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 738 अभ्यर्थी शामिल हुए. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड से अनाथ हुए बच्चों को प्रवेश मिलेगा. प्रमुख सचिव श्रम, कमिश्नर और एसडीएम ने परीक्षा के दौरान छात्रों से बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:45 AM IST

लखनऊ: अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 738 अभ्यर्थी शामिल हुए. मण्डल के सभी छह जिलों में प्रवेश के लिए 800 आवेदक पात्र पाए गए थे. रायबरेली में 86, उन्नाव में 102, लखीमपुर में 168, सीतापुर में 149 और हरदोई में 119 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड से अनाथ हुए बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा.


लखनऊ में मोहनलालगंज के सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 114 अभ्यर्थी शामिल हुए. विद्यालय में 40 बालकों और 40 बालिकाओं को कक्षा छह में प्रवेश दिया जाएगा. लखनऊ में परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई. इस मौके पर प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, अटल आवासीय विद्यालय समिति की सचिव निशा अनंत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चुने जाएंगे 80 विद्यार्थी: अटल आवासीय योजना में कक्षा 6 में 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें 40 लड़के और 40 लड़कियां होंगी. रविवार को हुई परीक्षा में 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए, जिनमें से 40 प्रश्न मानसिक क्षमता के, 20 प्रश्न गणित के, 24 प्रश्न भाषा के पूछे गए. परीक्षा दे रहे सभी अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना था. परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हुई.

17 एकड़ में सुविधाओं से सुसज्जित अटल विद्यालय: एक अन्य अटल आवासीय विद्यालय भी 17 एकड़ में बन रहा है. यह सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यह विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सभी सुविधाओं से लैस होगा. यहां पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही उन्हें रहने के लिए आवास, भोजन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला और खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: निराश्रित और श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगा 'अटल आवसीय विद्यालय', प्रवेश प्रक्रिया शुरू

लखनऊ: अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 738 अभ्यर्थी शामिल हुए. मण्डल के सभी छह जिलों में प्रवेश के लिए 800 आवेदक पात्र पाए गए थे. रायबरेली में 86, उन्नाव में 102, लखीमपुर में 168, सीतापुर में 149 और हरदोई में 119 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड से अनाथ हुए बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा.


लखनऊ में मोहनलालगंज के सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 114 अभ्यर्थी शामिल हुए. विद्यालय में 40 बालकों और 40 बालिकाओं को कक्षा छह में प्रवेश दिया जाएगा. लखनऊ में परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई. इस मौके पर प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, अटल आवासीय विद्यालय समिति की सचिव निशा अनंत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चुने जाएंगे 80 विद्यार्थी: अटल आवासीय योजना में कक्षा 6 में 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें 40 लड़के और 40 लड़कियां होंगी. रविवार को हुई परीक्षा में 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए, जिनमें से 40 प्रश्न मानसिक क्षमता के, 20 प्रश्न गणित के, 24 प्रश्न भाषा के पूछे गए. परीक्षा दे रहे सभी अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना था. परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हुई.

17 एकड़ में सुविधाओं से सुसज्जित अटल विद्यालय: एक अन्य अटल आवासीय विद्यालय भी 17 एकड़ में बन रहा है. यह सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यह विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सभी सुविधाओं से लैस होगा. यहां पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही उन्हें रहने के लिए आवास, भोजन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला और खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: निराश्रित और श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगा 'अटल आवसीय विद्यालय', प्रवेश प्रक्रिया शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.