लखनऊ: मेडिकल कॉलेजों की सभी परीक्षाएं अगले सत्र से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय ही कराएगा. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 11 मेडिकल कॉलेज संबद्धता की प्रक्रिया में है. इसके साथ ही स्टाफ शिक्षकों की तैनाती की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
चार चिकित्सा विश्वविद्यालय नहीं होंगे संबद्ध
प्रदेश के चार चिकित्सा विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य सभी निजी, राजकीय मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंग होंगे. वर्तमान सत्र की परीक्षाएं समाप्त होते ही इनकी संबद्धता की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, सैफई मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी पीजी संस्थान को इससे मुक्त रखा गया है.
'वर्तमान सत्र की परीक्षा संबंधित विश्वविद्यालय कराएंगे'
विश्वविद्यालय के कुलपति एके सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को सही तरीके से संचालित करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. शासन से पदों की स्वीकृति मांगी गई है. 11 नए मेडिकल कॉलेज संबद्धता की प्रक्रिया में है. अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों की वर्तमान सत्र की परीक्षा संबंधित विश्वविद्यालय ही कराएगा. वर्ष 2022 की परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से ही कराने की तैयारी है.