लखनऊ : कोई किताबों में लगा हुआ है, तो कोई ट्यूशन की ओर भागा जा रहा है. ये हाल है आजकल यूपी के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का. आज से यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.
परीक्षा को पूरे तरीके से नकलविहीन बनाने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कस ली है. सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ परीक्षा हॉल में वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं. यूपी बोर्ड ने पहली बार सभी 75 जिलों में बार कोडिंग की कापियां भेजी हैं. नकल पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड एसटीएफ और पुलिस की भी पूरी मदद ले रहा है.
जानकारी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स भाग लेंगे. इसके लिए प्रदेश भर में 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 448 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 1314 केंद्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. हाई स्कूल परीक्षा में 31 लाख 79 हजार 347 स्टूडेंट्स और इंटरमीडियट में 26 लाख 27 हजार 575 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. सुबह की पाली की परीक्षा ठंड के चलते 8:00 बजे कर दी गई है हालांकि दिन वाली पाली के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
परीक्षा में आ रही गड़बड़ियों की शिकायतों की सुनवाई और समाधान को लेकर यूपी बोर्ड ने एक टोल-फ्री नंबर 18001805607 भी जारी किया है ताकि स्टूडेंट्स को कोई समस्या न हो. परीक्षा को ठीक तरीके से संपन्न करवाने के लिए 2.5 लाख से ज्यादा परीक्षकों की तैनाती की गई है.