लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने पर रोक लगा रखी है. उसके बावजूद अक्सर सड़कों व चौराहों पर लोग शराब का सेवन कर हंगामा करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला 1090 कार्यालय के बाहर का सामने आया है, जहां पर कुछ युवक व युवती शराब पी रहे थे. इसी बीच गश्त लगाते हुए इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. लेकिन जब इंस्पेक्टर ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने को मना किया तो वहां खड़े युवक-युवती ने हंगमा मचाते हुए इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इसके बाद युवक-युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि 1090 कार्यालय के बाहर देर रात हंगामा देखने को मिला है, जहां शराब के नशे में युवक-युवती पुलिस के पहुंचने पर जमकर हंगामा करने लगे. युवक-युवती 1090 कार्यालय के बाहर सार्वजनिक रूप से शराब पी रहे थे. शराब के नशे में धुत्त युवक-युवती ने थानाध्यक्ष गौतमपल्ली से अभद्रता भी की.
बताया गया कि गश्त पर इंस्पेक्टर पहुंचे थे, इसी बीच शराब के नशे में धुत्त युवक-युवती उनसे भिड़ गए थे. पुलिस ने हंगामे को बढ़ता देख 5 युवक व एक युवती को हिरासत में लेकर थाना ले आई. इसके बाद हंगामा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वारयल हो गया.
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली बृजेश कुमार की मानें तो देर रात 1090 कार्यालय के बाहर सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे. यह देखते हुए उनको उस स्थान से हटने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने हटने के बजाए हंगमा शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए 5 युवक समेत एक युवती को हिरासत में लिया गया था.
मेडिकल रिपोर्ट कराई गई, जिसमें 3 युवक व 1 युवती के शराब की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा पुलिस ने 34 की चलानी कार्रवाई करते हुए युवाओं को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है.