लखनऊ: राजधानी में 21 अगस्त को आशियाना स्थित 108 एम्बुलेन्स सेवा के ऑफिस का औचक निरीक्षण मनीष बंसल मुख्य विकास अधिकारी और राजकमल विशेष सचिव आयुष विभाग द्वारा किया गया. कोविड-19 के दृष्टिगत रोगियों को अति अल्प समय में चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से 108 एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से एम्बुलेन्स उपलब्ध कराई जा रही है. वर्तमान में 44 बीएलएस और 8 एएलएस एम्बुलेन्स लखनऊ जनपद में संचालित हो रही है.
मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि 108 एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से रोगियों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने में लगने वाले समय को और कम करने के लिए अब रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए एम्बुलेन्स के ऑनलाइन कॉल बुकिंग सेंटर व जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को सीधे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा.
कमांड सेंटर में ही 108 एम्बुलेन्स परिचालन की व्यवस्था को शिफ्ट कर दिया जाएगा. इससे कोविड रोगियों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने में तेजी आएगी. उन्होंने बताया कि यदि एम्बुलेन्स देर से पहुंचती है तो इसका भी निदान किया जा सकेगा.