ETV Bharat / state

6 करोड़ से अधिक लागत की 107 मशीनें डिफेंस एक्सपो को रखेंगी साफ

यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है. इस कार्यक्रम को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए 107 सफाई मशीनों को क्रय किया गया है. जिसमें 9 मशीनों को खरीद लिया गया है.

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 1:33 PM IST

etv bharat
107 मशीनें डिफेंस एक्सपो को रखेंगी साफ,.

लखनऊ: राजधानी में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के दौरान डिफेंस एक्सपो परिसर व क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है. इस योजना के तहत वृंदावन योजना सेक्टर 15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए 6,26,82,936 की लागत से 107 सफाई मशीनों को क्रय किया गया है. इन मशीनों की मदद से डिफेंस एक्सपो क्षेत्र को साफ और सुंदर बनाया जाएगा. गुरुवार को मंत्री आशुतोष टंडन ने इन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

107 मशीनें डिफेंस एक्सपो को रखेंगी साफ,.

कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि डिफेंस एक्सपो के दौरान क्षेत्र को गंदगी मुक्त, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य इन मशीनों को क्रय किया गया है. नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं. डिफेंस एक्सपो के साथ-साथ पूरे शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हम अपने उद्देश्यों में पूरे हो इसलिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर शहर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: रिटारयमेंट के पहले डीजीपी ओपी सिंह का यूपी पुलिस को धन्यवाद

डिफेंस एक्सपो के दौरान यह मशीनें रहेंगी सक्रिय

  • 8 पावरट्रेक 439 ट्राली सहित
  • 9 फार्मट्रेक 6055
  • 3 टाटा ईसीई (हूटर टिपर डंपर)
  • 25 टाटा योद्धा टिपर वाहन
  • 5 रिफ्यूज्ड कंपैक्टर
  • 2 रोड स्वीपिंग मशीन
  • 2 (रोबोट) स्किड स्टिर लोडर
  • 1 सोनालिका ट्रैक्टर DJ22/ एंटी लारवा मशीन
  • 5 टाटा 909 (कैटल कैचिंग वाहन)

लखनऊ: राजधानी में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के दौरान डिफेंस एक्सपो परिसर व क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है. इस योजना के तहत वृंदावन योजना सेक्टर 15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए 6,26,82,936 की लागत से 107 सफाई मशीनों को क्रय किया गया है. इन मशीनों की मदद से डिफेंस एक्सपो क्षेत्र को साफ और सुंदर बनाया जाएगा. गुरुवार को मंत्री आशुतोष टंडन ने इन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

107 मशीनें डिफेंस एक्सपो को रखेंगी साफ,.

कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि डिफेंस एक्सपो के दौरान क्षेत्र को गंदगी मुक्त, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य इन मशीनों को क्रय किया गया है. नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं. डिफेंस एक्सपो के साथ-साथ पूरे शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हम अपने उद्देश्यों में पूरे हो इसलिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर शहर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: रिटारयमेंट के पहले डीजीपी ओपी सिंह का यूपी पुलिस को धन्यवाद

डिफेंस एक्सपो के दौरान यह मशीनें रहेंगी सक्रिय

  • 8 पावरट्रेक 439 ट्राली सहित
  • 9 फार्मट्रेक 6055
  • 3 टाटा ईसीई (हूटर टिपर डंपर)
  • 25 टाटा योद्धा टिपर वाहन
  • 5 रिफ्यूज्ड कंपैक्टर
  • 2 रोड स्वीपिंग मशीन
  • 2 (रोबोट) स्किड स्टिर लोडर
  • 1 सोनालिका ट्रैक्टर DJ22/ एंटी लारवा मशीन
  • 5 टाटा 909 (कैटल कैचिंग वाहन)
Intro:
एंकर


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के दौरान डिफेंस एक्सपो परिसर व क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य नगर निगम ने विशेष योजना बनाई है। इस योजना के तहत वृंदावन योजना सेक्टर 15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए 6,26,82,936 की लागत से 107 सफाई मशीनों को क्रय किया गया है। इन मशीनों की मदद से डिफेंस एक्सपो क्षेत्र को साफ और सुंदर बनाया जाएगा। गुरुवार को मंत्री आशुतोष टंडन ने इन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि डिफेंस एक्सपो के दौरान क्षेत्र को गंदगी मुक्त, स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य इन मशीनों को क्रय किया गया है। नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। डिफेंस एक्सपो के साथ-साथ पूरे शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हम अपने उद्देश्यों में पूरे हो इसलिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर शहर को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।






Body:वियो

डिफेंस एक्सपो को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए 9 तरह की मशीनें खरीदी गई है इन मशीनों की लागत 6,26,82,936 रुपए है

डिफेंस एक्सपो के दौरान यह मशीनें रहेंगी सक्रिय

8 पावर ट्रेक 439 मय ट्राली

9 फार्म ट्रेक 6055

3 टाटा ईसीई (हूटर टिपर डंपर)

25 टाटा योद्धा टिपर वाहन

5 रिफ्यूज्ड कंपैक्टर

2 रोड स्वीपिंग मशीन

2 (रोबोट) स्किड स्टिर लोडर

1 सोनालिका ट्रैक्टर DJ22/ एंटी लारवा मशीन

5 टाटा 909 (कैटल कैचिंग वाहन)


Conclusion:
Last Updated : Jan 30, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.