लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. वहीं संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं. 98 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 2082 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं, अब तक 8728 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 592901 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के 25 संक्रमण के नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं.
5 लोग हुए ठीक
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में जहां 25 नए लोगों में संक्रमण पाया गया है, वहीं पांच लोगों ने संक्रमण को मात दी है. राजधानी केो अंदर वर्तमान में 274 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 1186 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 80455 लोग संक्रमण से अब तक पूरी तरह से ठीक हुए है.
संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में किया जा रहा वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक के वह लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे पूर्व पहले और दूसरे चरण के तहत लगभग 15 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
यूपी में कोरोना की थमी रफ्तार, संक्रमण के 105 नए मामले - यूपी में कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के 25 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. वहीं संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं. 98 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 2082 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं, अब तक 8728 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 592901 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के 25 संक्रमण के नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं.
5 लोग हुए ठीक
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में जहां 25 नए लोगों में संक्रमण पाया गया है, वहीं पांच लोगों ने संक्रमण को मात दी है. राजधानी केो अंदर वर्तमान में 274 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. अब तक 1186 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 80455 लोग संक्रमण से अब तक पूरी तरह से ठीक हुए है.
संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में किया जा रहा वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक के वह लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे पूर्व पहले और दूसरे चरण के तहत लगभग 15 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.