लखनऊः अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुल मिलाकर 838 ट्रेनें यूपी पहुंच गई हैं या फिर आज शाम तक आ जाएंगी. इसके अलावा 206 ट्रेनों को अनुमति दे दी गई है. अगले 48 घंटों में यह भी ट्रेनें पहुंच जाएंगी. उन्होंने कहा कि अब तक 1044 ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. ये सभी ट्रेनें विभिन्न प्रदेशों से आ रही हैं, जो कि अपने आपमें एक रिकॉर्ड है. उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश है, जहां एक हजार ट्रेनों की सेवा प्रवासियों को लाने के लिए की गई है. अवस्थी ने कहा कि कल 200 ट्रेनें चलाई गई हैं, जिसमें से 100 ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आईं, यह भी अपने आपमें एक रिकॉर्ड है.
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 129 ट्रेन, लखनऊ में 60, जौनपुर में 56, बलिया में 26, वाराणसी में 30, प्रयागराज में 32, आजमगढ़ में 22, अयोध्या में 26, बाराबंकी में 10, अमेठी में 13, रायबरेली में 12, गोंडा में 49, उन्नाव में 23, बस्ती में 33, देवरिया में 21 ट्रेन आ चुकी हैं. ऐसे ही अन्य जिलों में भी ट्रेनें श्रमिकों को लेकर पहुंची हैं.
इस पूरे अभियान में मेडिकल के अलावा नगर निगम, खाद्य विभाग, पुलिस, बिजली विभाग के अधिकारी जिस प्रकार से काम कर रहे हैं. वह सभी लोग बधाई के पात्र हैं. आज एक दिन में 100 ट्रेनें उत्तर प्रदेश आई हैं. गोवा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से ट्रेनें आई हैं. हर दिन करीब एक से डेढ़ लाख लोग प्रदेश में आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने बताई आपबीती
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चाधिकारियों के साथ बाहर से आ रहे श्रमिकों की व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने श्रमिकों के बॉर्डर पर पहुंचते ही खाने के भोजन, पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि उनके चिकित्सीय परीक्षण और उपचार में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.