लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित जनपदों में कृषि निवेश अनुदान के लिए 104.32 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है. यह धनराशि बाराबंकी, बहराइच, कुशीनगर, बलिया, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, बस्ती, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अयोध्या, आजमगढ़, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, मऊ, गोंडा और बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित किसानों को कृषि निवेश के रूप में अनुदानित किए जाने के लिए आवंटित की गई है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर 2020 तक प्रभावित किसानों को गाटावार सर्वे कराकर धनराशि वितरित कर दी जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गाटावार सर्वे के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रभावित किसान छूटने न पाए. जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान के लिए धनराशि वितरित की जाए.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों द्वारा बाढ़ से हुई क्षति का युद्ध स्तर पर सर्वे किया जा रहा है. प्राप्त प्राथमिक आकलन के अनुसार बाढ़ से लगभग 92,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश में आई बाढ़ से लगभग 8.84 लाख आबादी प्रभावित हुई है.
प्रवक्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जुलाई-अगस्त एवं सितंबर में आई बाढ़ से निपटने के लिए जिलों को राहत कार्य के लिए 40.13 करोड रुपये की धनराशि पूर्व में ही आवंटित की जा चुकी है. इसके साथ ही बाढ़ राहत कार्यों के लिए अन्य तरह से सामग्री और राशन किट भी जिलों के लिए भेजी गई है.