लखनऊ: पूरे भारतवर्ष में जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती मनाई जा रही है. उनकी स्मृति में संगोष्ठी, भाषण, वाद-विवाद और अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक के साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वीं जयंती के मौके पर चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया.
- इस दौैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल के विचारों के बारे में भी बताया.
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, स्वतंत्र देव सिंह और कानून मंत्री बृजेश पाठक के साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बताया कि लोकसभा में राष्ट्रवाद की बात करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ही थे. उन्होंने गरीबों के कल्याण में अहम भूमिका निभाई है. सीएम योगी ने आगे कहा कि उनके सपनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और शौचालय दिए जा रहे हैं. उनके घरों में बिजली पहुंचाई गई है. जाति मजहब से हटकर गरीबों को शासन की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार किया जा रहा है.