ETV Bharat / state

लखनऊः प्रदेश में 4000 केंद्रों पर हो रही है धान की खरीद, 1000 अतिरिक्त धान क्रय केंद्र स्थापित - अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

यूपी की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आर्थिक गतिविधियों को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 4000 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हो रही है. साथ ही इस बार 1000 अतिरिक्त धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिससे किसानों को लाभ मिल सके.

etv bharat
जानकारी देते अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:09 AM IST

लखनऊः प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो चुकी है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में बताया कि इस बार 4000 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही इस बार 1000 अतिरिक्त धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. वहीं प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पूर्व में हुई ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि से फसलों की क्षति के लिए धनराशि को वितरित करने का निर्देश भी दिया गया.

नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना वायरस से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थी. इसे अब पुनः संचालित कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बैंकों के माध्यम से आत्मनिर्भर पैकेज में इकाइयों को ऋण की सुविधा उपलब्ध हो रही है. लघु, सूक्ष्म, मध्यम और वृहद श्रेणी की 8.18 लाख इकाइयां क्रियाशील हैं.

प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. वर्तमान में प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों के बारे में लोक भवन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि रोजगार और स्वरोजगार सीजन अभियान में 14 मई से अब तक 4.20 लाख नई MSME की इकाइयों को 14071 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4.34 इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 10.560 करोड़ ऋण स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं. प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों कि परिसर में 41,832 कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है. वहीं प्रदेश में 63,177 कॉमन सर्विस सेंटर क्रियाशील है. जिनमें 12,6,354 व्यक्ति कार्यरत हैं. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

लखनऊः प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो चुकी है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में बताया कि इस बार 4000 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही इस बार 1000 अतिरिक्त धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. वहीं प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पूर्व में हुई ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि से फसलों की क्षति के लिए धनराशि को वितरित करने का निर्देश भी दिया गया.

नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना वायरस से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थी. इसे अब पुनः संचालित कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बैंकों के माध्यम से आत्मनिर्भर पैकेज में इकाइयों को ऋण की सुविधा उपलब्ध हो रही है. लघु, सूक्ष्म, मध्यम और वृहद श्रेणी की 8.18 लाख इकाइयां क्रियाशील हैं.

प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. वर्तमान में प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों के बारे में लोक भवन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि रोजगार और स्वरोजगार सीजन अभियान में 14 मई से अब तक 4.20 लाख नई MSME की इकाइयों को 14071 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4.34 इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 10.560 करोड़ ऋण स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं. प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों कि परिसर में 41,832 कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है. वहीं प्रदेश में 63,177 कॉमन सर्विस सेंटर क्रियाशील है. जिनमें 12,6,354 व्यक्ति कार्यरत हैं. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.