लखनऊ: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट लखनऊ (Indian Institute of Management Lucknow) में एक बार फिर से एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. आईआईएम लखनऊ ने खुद को देश के दूसरे प्रबंध संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुए. इस बार भी अपने अब तक के सबसे बड़े बैच को समर प्लेसमेंट दिलाने में रिकॉर्ड बनाया है. आईआईएम लखनऊ में इस बार अपने पीजीपी बैच के 39 बैच और पीजीपी-एबीएम बैच के कुल 576 छात्राओं 100% प्लेसमेंट ऑफर (100 Percent placement in IIM Lucknow) हुआ है. इसमें देश-विदेश की करीब डेढ़ सौ से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने यहां के छात्रों को कंसलटेंसी, फाइनेंस जनरल मैनेजमेंट प्रोडक्ट मैनेजमेंट सेल्स एंड मार्केटिंग ऑपरेशन एंड रिटेल ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर में नौकरियां ऑफर की है.
आईआईएम की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इस साल संस्थान में छात्रों को एवरेज 1.31 लाख का पैकेज पर मंथ का ऑफर हुआ है. जबकि बीते वर्ष यह पैकेज 1.30 लाख रुपए प्रति मंथ का था. जबकि सबसे अधिक 3.50 लाख रुपए प्रति मंथ का पैकेज ऑफर किया गया है. जबकि अगर कल प्लेसमेंट की बात करें तो टॉप 10%, टॉप 25% और टॉप 50% को क्रमशः विभिन्न कंपनियों द्वारा 2.5 लाख पर मंथ, 2.8 लाख पर मंथ व 1.77 लख रुपए पर मंथ का पैकेज ऑफर हुआ है. अभी तक प्लेसमेंट की बात करे तो आईआईएम लखनऊ में सर्वाधिक मार्केटिंग कंपनियां ही छात्रों के सेलेक्शन के लिए आती थीं. लेकिन इस बार फाइनेंस व कंसल्टेंसी से संबंधित कंपनियों ने भी यहाँ पर दस्तक दी है.
जिन प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय ख्याति की कंपनियों ने समर प्लेसमेंट के लिए छात्रों को चुना है, उनमें कंट्री डिलाइट, डोलेट कैपिटल, एचसीसीबी, जेपी मोर्गन, अलवरेज एंड मार्शल, एसेंचर मैनेजमेंट कंसल्टिंग, आईटीसी, सिटी ग्रुप, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, आर्थर डी लिटील, बैन एंड कंपनी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेज़न, पालिसी बाजार, नार्थ ब्रिज कैपिटल, आईसीआरए, काबिल फाइनेंस, एबीजी, एमेजॉन, बॉर्कलेज, बीसीजी, कांग्नीजेंट बिजनेस कंसल्टेंसी, डियोलिट, एचडीएफसी बैंक, केपीएमजी, मैकेंजी, रिलायंस इंडस्ट्री, सैमसंग, स्नैपडील व टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियां इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल रही.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण में करोड़ों के प्लॉट का एक और घोटाला, जांच शुरू