ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 100 नए मामले - लखनऊ न्यूज

यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण (Corona virus in UP) का कहर खत्म हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में टेस्टिंग जारी है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को 24 घंटे में ढाई लाख के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 100 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 4 मरीजों की मौत भी हो गई. यह मार्च के बाद सबसे कम मौतों की संख्या रही. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1608 है. पॉजिटीविटी रेट तीन फीसदी से घटकर 2.88 फीसदी रह गई है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसदी है. वहीं मृत्युदर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा. अब तक कुल संक्रमण दर 2.85 फीसदी रही है.

प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 1697 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसदी थी, जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गई है. राज्य के 34 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 41 जनपदों में 10 से कम मरीज हैं. लखनऊ में एक्टिव केस 9 ही रह गए हैं.

यूपी में हर रोज 6 से 8 लाख रोज डोज लगी. वहीं 7000 के करीब केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. शनिवार को 3,398 वैक्सीनेशन केंद्र बने, इन पर शाम 7 बजे तक 3 लाख 17 हजार 70 लोग को वैक्सीन लगी. अब तक कुल 3 करोड़ 71 लाख 44 हजार 540 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण (Corona virus in UP) का कहर खत्म हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में टेस्टिंग जारी है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को 24 घंटे में ढाई लाख के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 100 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 4 मरीजों की मौत भी हो गई. यह मार्च के बाद सबसे कम मौतों की संख्या रही. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1608 है. पॉजिटीविटी रेट तीन फीसदी से घटकर 2.88 फीसदी रह गई है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसदी है. वहीं मृत्युदर अभी एक फीसदी पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत एक फीसदी रहा. अब तक कुल संक्रमण दर 2.85 फीसदी रही है.

प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 1697 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसदी थी, जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गई है. राज्य के 34 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 41 जनपदों में 10 से कम मरीज हैं. लखनऊ में एक्टिव केस 9 ही रह गए हैं.

यूपी में हर रोज 6 से 8 लाख रोज डोज लगी. वहीं 7000 के करीब केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. शनिवार को 3,398 वैक्सीनेशन केंद्र बने, इन पर शाम 7 बजे तक 3 लाख 17 हजार 70 लोग को वैक्सीन लगी. अब तक कुल 3 करोड़ 71 लाख 44 हजार 540 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.