लखनऊः शहर के चारों कोनों पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड चार्जिंग प्वाइंट बनाएगा. तीन माह के अंदर 100 इलेक्ट्रिक बसें सिटी बस बेड़े में शामिल की जानी हैं. इन बसों के आने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. बसों की चार्जिंग में कोई परेशानी न हो, इसके लिए चार्जिंग प्वाइंट बनेंगे. इन चार्जिंग प्वाइंटस के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. अभी सिटी बस बेड़े में 40 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं.
जल्द बढ़ेगी बसों की फ्रीक्वेंसी
नगरीय परिवहन निदेशालय शहर में इलेक्ट्रिक बसों का जाल बिछाने की तैयारी में जुट गया है. शीघ्र ही शहर के कई नए इलाके के लोगों को सिटी बसों की सुविधा मिलना प्रारम्भ हो जाएगी. मार्गों पर बसों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ जाएगी. नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं. अभी शहर में 40 इलेक्ट्रिक बसें हैं और आलमबाग बस स्टेशन और दुबग्गा सिटी बस डिपो में ही एक-एक चर्जिंग प्वाइंट है.
शहर के सभी कोनों में होंगे चार्जिंग प्वाइंट
चार्जिंग प्वाइंट की कमी के कारण जैसे ही इन बसों की बैट्री डिस्चार्ज होने लगती है, ड्राइवर बस लेकर इन्हीं दोनों जगहों में से एक जगह पहुंच जाते हैं, जिससे रोड पर इन बसों की फ्रीक्वेंसी घट जाती है. नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए पांच जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं. जब शहर के सभी कोनों में चार्जिंग स्टेशन बन जाएंगे तो इन बसों में चार्जिंग को लेकर आने वाली समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ही 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो सकेगा. लॉकडाउन के कारण इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में अभी दो से तीन माह का समय लगेगा.
यहां बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट-
चार्जिंग स्टेशन | प्वाइंट |
पीफोर पार्किंग | 30 |
दुबग्गा | 10 |
राजाजीपुरम बस स्टैंड | 10 |
रामराम बैंक चौराहा | 10 |
गोमतीनगर विराम खंड | 10 |
नगरीय परिवहन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के सात शहरों में नई इलेक्ट्रिक सिटी बसें लाई जानी हैं, इनमें 100 बसें लखनऊ से संचालित होंगी. नए चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद इनका संचालन शुरू हो सकेगा.