ETV Bharat / state

UP Budget 2022: महाकुंभ 2025 की तैयारी के लिए मिले 100 करोड़, बढ़ेंगी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं

योगी सरकार ने आज पेश किए गए बजट में 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इससे महाकुंभ क्षेत्र में सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : May 26, 2022, 6:08 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है. संगमनगरी में होने वोले इस आयोजन के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. देश-विदेश से श्रद्धालु इस आयोजन में आएंगे. ऐसे में उनकी हर सुविधा का ध्यान रखकर योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-'प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और भावनाओं के अनुरूप है बजट'


वर्ष 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर योगी सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. संगम तट पर पक्के घाटों का निर्माण कराया जाएगा. मेला स्थल पर स्वच्छता के प्रयास और शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों को पूरा किया जाएगा. सरकार मेला क्षेत्र में साल भर होने वाली गतिविधियां जैसे फूड कोर्ट, प्रदर्शनी, वाटर स्पोट्स आदि सुविधाओं को बढ़ाने की भी योजना है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 के कुंभ के सफल आयोजन से प्रदेश की पहचान समूचे देश-विदेश में हुई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हुए आयोजन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा था. खासकर साफ-सफाई की तारीफ की गई थी. इसी तरह से आगामी महाकुंभ की तैयारी पर सरकार जोर दे रही है.

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है. संगमनगरी में होने वोले इस आयोजन के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. देश-विदेश से श्रद्धालु इस आयोजन में आएंगे. ऐसे में उनकी हर सुविधा का ध्यान रखकर योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-'प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और भावनाओं के अनुरूप है बजट'


वर्ष 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर योगी सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. संगम तट पर पक्के घाटों का निर्माण कराया जाएगा. मेला स्थल पर स्वच्छता के प्रयास और शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों को पूरा किया जाएगा. सरकार मेला क्षेत्र में साल भर होने वाली गतिविधियां जैसे फूड कोर्ट, प्रदर्शनी, वाटर स्पोट्स आदि सुविधाओं को बढ़ाने की भी योजना है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 के कुंभ के सफल आयोजन से प्रदेश की पहचान समूचे देश-विदेश में हुई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हुए आयोजन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा था. खासकर साफ-सफाई की तारीफ की गई थी. इसी तरह से आगामी महाकुंभ की तैयारी पर सरकार जोर दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.