ETV Bharat / state

सुन्नी वक्फ बोर्ड चुनाव: 8 पदों के लिए 10 लोगों ने दाखिल किया नामांकन पत्र - ten people enrolled for sunni waqf board elections

11 सदस्यीय उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में सदस्यों के आठ पदों पर चुनाव होता है. तीन सदस्य प्रदेश सरकार द्वारा नामित किये जातें हैं. जिन पर चुनाव होते हैं, उनमें सुन्नी समुदाय के दो संसद सदस्य, दो विधान मंडल सदस्य, राज्य बार कौंसिल के दो सदस्य व दो मुतावल्ली शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:39 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहे यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में चुनाव की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है. वक्फ बोर्ड में 8 सदस्य पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. सुन्नी वक्फ बोर्ड में विधायक कोटे के तहत दो पदों के लिए चार लोगों ने आवेदन किया है. बाकी 6 पदों पर नामांकन करने वालों का निर्विरोध जीतना तय है.

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में मुतावल्ली कोटे से दो पदों के लिए दो ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी और पूर्व सदस्य गोरखपुर के अदनान फर्रुख शाह शामिल हैं. दो सांसद कोटे से चुने जाने वाले सदस्यों के लिए भी सिर्फ दो ही नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इसमें समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन और बसपा से अमोरहा के सांसद कुंवर दानिश अली हैं.

राज्य बार काउंसिल से दो सुन्नी मुस्लिम सदस्यों के चुने जाने के लिए इमरान माबूद खान और अब्दुल रज्जाक खान के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. यह दोनों पूर्व में भी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य थे. इन सभी 6 लोगों का निर्विरोध चुना जाना तय है और ये नए वक्फ बोर्ड के सदस्य होंगे. हालांकि विधायक कोटे के तहत आने वाले दो पदों के लिए चार विधान मंडल सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें परवेज अली, इकबाल महमूद, नफीस अहमद और अबरार अहमद शामिल हैं.

कल तक नाम वापसी का समय
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि प्राप्त सभी नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा में सभी प्राप्त पत्र सही पाए गए हैं, जिनकी सूची वक्फ बोर्ड कार्यालय में आज चस्पा कर दी गई है. चुनाव अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि नाम निर्देशन पत्रों की वापसी कल सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की जा सकती है. इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन शनिवार 6 मार्च को किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर मतदान 7 मार्च को होगा और उसी दिन शाम को परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

लखनऊ: हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहे यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में चुनाव की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है. वक्फ बोर्ड में 8 सदस्य पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. सुन्नी वक्फ बोर्ड में विधायक कोटे के तहत दो पदों के लिए चार लोगों ने आवेदन किया है. बाकी 6 पदों पर नामांकन करने वालों का निर्विरोध जीतना तय है.

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में मुतावल्ली कोटे से दो पदों के लिए दो ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी और पूर्व सदस्य गोरखपुर के अदनान फर्रुख शाह शामिल हैं. दो सांसद कोटे से चुने जाने वाले सदस्यों के लिए भी सिर्फ दो ही नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इसमें समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन और बसपा से अमोरहा के सांसद कुंवर दानिश अली हैं.

राज्य बार काउंसिल से दो सुन्नी मुस्लिम सदस्यों के चुने जाने के लिए इमरान माबूद खान और अब्दुल रज्जाक खान के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. यह दोनों पूर्व में भी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य थे. इन सभी 6 लोगों का निर्विरोध चुना जाना तय है और ये नए वक्फ बोर्ड के सदस्य होंगे. हालांकि विधायक कोटे के तहत आने वाले दो पदों के लिए चार विधान मंडल सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें परवेज अली, इकबाल महमूद, नफीस अहमद और अबरार अहमद शामिल हैं.

कल तक नाम वापसी का समय
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि प्राप्त सभी नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा में सभी प्राप्त पत्र सही पाए गए हैं, जिनकी सूची वक्फ बोर्ड कार्यालय में आज चस्पा कर दी गई है. चुनाव अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि नाम निर्देशन पत्रों की वापसी कल सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की जा सकती है. इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन शनिवार 6 मार्च को किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर मतदान 7 मार्च को होगा और उसी दिन शाम को परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.