ETV Bharat / state

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर सराफा व्यापारी से 10 लाख मांगे, धमकाते हुए कहा- मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे

लखनऊ में सर्राफा व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई. व्हाट्सअप कॉल पर आरोपी ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया था. यह मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है.

etv bharat
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 2:24 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया से व्हाट्सअप कॉल के जरिए 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी को कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया है. काॅल करने वाले ने कहा कि मूसेवाला जैसी सेवा कर देंगे. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer moosewala) की हत्या के पीछे गोल्डी बराड़ का नाम आया है. अब गैंगस्टर गोल्डी के नाम पर बदमाशों ने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया है.

जिले के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र (Sarojininagar thaana) में मंगलवार (7 जून) को गुंडों ने एक सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया को कॉल पर धमकाया. आरोपी ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताकर व्यापारी से दस लाख रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दे डाली. वहीं, पीड़ित सराफा व्यापारी ने घटना के बाद थाने में शिकायती पत्र दिया. बता दें कि सराफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया की सरोजनीनगर में मां अपर्णा के नाम से ज्वैलरी की दुकान है.

ज्वेलर्स से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि उन्हें व्हाट्सअप पर एक कॉल आई थी. गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताकर व्यक्ति ने 10 लाख रुपए मांगे थे. बदमाश ने रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. बदमाश ने कॉल पर कहा कि जैसे मूसावले की सेवा की वैसे तुम्हारी करेंगे.

बदमाश ने काॅल में आगे कहा कि अगर आज की तारीख में 10 लाख नहीं मिले तो सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे. बता दें, कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी. हत्या के कुछ घंटों बाद ही सतिंदर सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में दलित किशोरी के साथ हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से हत्या

सहायक पुलिस आयुक्त (assistant commissioner of police) पवन गौतम ने बताया कि थाने में सर्राफा व्यापारी से गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला आया था. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया से व्हाट्सअप कॉल के जरिए 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी को कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया है. काॅल करने वाले ने कहा कि मूसेवाला जैसी सेवा कर देंगे. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer moosewala) की हत्या के पीछे गोल्डी बराड़ का नाम आया है. अब गैंगस्टर गोल्डी के नाम पर बदमाशों ने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया है.

जिले के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र (Sarojininagar thaana) में मंगलवार (7 जून) को गुंडों ने एक सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया को कॉल पर धमकाया. आरोपी ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताकर व्यापारी से दस लाख रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दे डाली. वहीं, पीड़ित सराफा व्यापारी ने घटना के बाद थाने में शिकायती पत्र दिया. बता दें कि सराफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया की सरोजनीनगर में मां अपर्णा के नाम से ज्वैलरी की दुकान है.

ज्वेलर्स से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सर्राफा व्यापारी जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि उन्हें व्हाट्सअप पर एक कॉल आई थी. गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताकर व्यक्ति ने 10 लाख रुपए मांगे थे. बदमाश ने रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. बदमाश ने कॉल पर कहा कि जैसे मूसावले की सेवा की वैसे तुम्हारी करेंगे.

बदमाश ने काॅल में आगे कहा कि अगर आज की तारीख में 10 लाख नहीं मिले तो सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे. बता दें, कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी. हत्या के कुछ घंटों बाद ही सतिंदर सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में दलित किशोरी के साथ हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से हत्या

सहायक पुलिस आयुक्त (assistant commissioner of police) पवन गौतम ने बताया कि थाने में सर्राफा व्यापारी से गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला आया था. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.