लखनऊ: राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के लिए गुरुवार को लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे ने यातायात पुलिस को 10 हाईस्पीड अत्याधुनिक सुजुकी बाइक उपलब्ध कराई. पुलिस उपायुक्त लखनऊ चारू निगम ने इसके लिए अनुरोध किया था. अपर उपायुक्त सुरेश चंद्र रावत ने हजरतगंज के अटल चौराहा पर इन बाइकों को लेकर पुलिस बल को ब्रीफ किया. उसके बाद उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में रवाना किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को मजबूती दी जा सके.
सफेद रंग की ये बाइक हैंड फ्री पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, हूटर, सायरन, एंबर लाइट व ब्लिंकर तथा फास्ट पिकअप की सुविधा से युक्त हैं. इन बाइक्स को रेसर मोबाइल के नाम से 10 रोड स्ट्रेच पर लगाया गया है जो सड़कों पर यातायात अनुशासन बनाए रखेंगी.
इन बाइक्स से वाहनों की गलत पार्किंग को रोकने के लिए लगातार अनाउंसमेंट किया जाएगा. इन वाहनों पर वायरलेस सेट व मोबाइल फोन भी दिया जा रहा है, जिससे ये नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहेंगे. फिलहाल लखनऊ कमिश्नरेट के पांचों जोन में दो-दो बाइक चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: मिलिट्री नर्सिंग कॉलेज के कमीशनिंग समारोह में 39 नर्सिंग कैडेटों को लेफ्टिनेंट के रूप में मिला कमीशन