- जी-20 सम्मेलन : इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
बाली में हो रहे 17वें जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए. - थोक महंगाई अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत पर आई
थोक मूल्य मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत रही, जो सितंबर में 10.7 प्रतिशत थी. - नेताजी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग वाली याचिका SC में खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है. - सुप्रीम कोर्ट ने आरआईएल के खिलाफ सेबी की समीक्षा याचिका की खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में बाजार नियामक सेबी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के साथ कुछ दस्तावेज साझा करने का निर्देश दिया था. सेबी ने इसके खिलाफ समीक्षा अपील की थी. कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. कोर्ट ने यह फैसला दो-एक के बहुमत से सुनाया. - किन्नौर में ड्रोन ने पहुंचाया सेब: 6 मिनट में तय किया 5 घंटे का सफर,अब आलू का होगा ट्रायल
किन्नौर के निचार गांव में ड्रोन के माध्यम से सेब को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का ट्रायल सफल रहा है. जल्द अब यह ट्रायल आलू की सप्लाई करने के लिए किया जाएगा. - टीएमसी का आरोप, शुवेंदु ने एसटी समुदाय के विधायकों के लिए अर्मयादित भाषा का किया प्रयोग
शुवेंदु अधिकारी ने दो एसटी समुदाय के विधायकों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. - गुजरात: सूरत में ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी के नारे, दिखाए काले झंडे
गुजरात के सूरत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को एक जनसभा में विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सामने कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए गए और 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाए. - himachal weather update: शिमला में बारिश, लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गिरा तापमान
हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों की रानी राजधानी शिमला में जहां बरसात हो रही है. वहीं, लाहौल स्पीति में देर रात से बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. (himachal weather update ) - T20 World Cup 2022 : ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, तीन भारतीय शामिल
आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट की इस लिस्ट में कुल 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें 12th मैन समेत कुल 3 खिलाड़ी भारत से चुने गए हैं. - Twitter की नीतियों से नाखुश यूजर्स अपना रहे हैं अन्य Social Media App!
12 दिनों में US App Store से लगभग 322000 बार मास्टोडन इंस्टाल हुआ, जो कि पिछली अवधि में देखे गए 3000 यानी 100 गुना से अधिक है. अधिग्रहण को अंतिम रूप दिए जाने के बाद से, ट्विटर के ऐप ने दुनिया भर में 7.6 मिलियन इंस्टॉल किए हैं और 12 दिनों में ऐप स्टोर और गूगल प्ले से उपभोक्ता खर्च में 502000 डॉलर देखा है.
जी-20 सम्मेलन : इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी...पढ़ें 10 बड़ी खबरें
जी-20 सम्मेलन : इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी..थोक महंगाई अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत पर आई..T20 World Cup 2022 : ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, तीन भारतीय शामिल..,पढ़ें 10 बड़ी खबरें
पढ़ें 10 बड़ी खबरें
- जी-20 सम्मेलन : इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
बाली में हो रहे 17वें जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए. - थोक महंगाई अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत पर आई
थोक मूल्य मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 8.39 प्रतिशत रही, जो सितंबर में 10.7 प्रतिशत थी. - नेताजी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग वाली याचिका SC में खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है. - सुप्रीम कोर्ट ने आरआईएल के खिलाफ सेबी की समीक्षा याचिका की खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में बाजार नियामक सेबी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के साथ कुछ दस्तावेज साझा करने का निर्देश दिया था. सेबी ने इसके खिलाफ समीक्षा अपील की थी. कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. कोर्ट ने यह फैसला दो-एक के बहुमत से सुनाया. - किन्नौर में ड्रोन ने पहुंचाया सेब: 6 मिनट में तय किया 5 घंटे का सफर,अब आलू का होगा ट्रायल
किन्नौर के निचार गांव में ड्रोन के माध्यम से सेब को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का ट्रायल सफल रहा है. जल्द अब यह ट्रायल आलू की सप्लाई करने के लिए किया जाएगा. - टीएमसी का आरोप, शुवेंदु ने एसटी समुदाय के विधायकों के लिए अर्मयादित भाषा का किया प्रयोग
शुवेंदु अधिकारी ने दो एसटी समुदाय के विधायकों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. - गुजरात: सूरत में ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी के नारे, दिखाए काले झंडे
गुजरात के सूरत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को एक जनसभा में विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सामने कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए गए और 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाए. - himachal weather update: शिमला में बारिश, लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गिरा तापमान
हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों की रानी राजधानी शिमला में जहां बरसात हो रही है. वहीं, लाहौल स्पीति में देर रात से बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. (himachal weather update ) - T20 World Cup 2022 : ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, तीन भारतीय शामिल
आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट की इस लिस्ट में कुल 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें 12th मैन समेत कुल 3 खिलाड़ी भारत से चुने गए हैं. - Twitter की नीतियों से नाखुश यूजर्स अपना रहे हैं अन्य Social Media App!
12 दिनों में US App Store से लगभग 322000 बार मास्टोडन इंस्टाल हुआ, जो कि पिछली अवधि में देखे गए 3000 यानी 100 गुना से अधिक है. अधिग्रहण को अंतिम रूप दिए जाने के बाद से, ट्विटर के ऐप ने दुनिया भर में 7.6 मिलियन इंस्टॉल किए हैं और 12 दिनों में ऐप स्टोर और गूगल प्ले से उपभोक्ता खर्च में 502000 डॉलर देखा है.