लखनऊ: मुंबई समेत देश के तमाम शहरों को वापसी करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कम पड़ गई है. ट्रेनों में सीटों की मांग बढ़ने पर रेलवे टिकटों का खेल करने वाला सिंडीकेट सक्रिय हो गया है. रेलवे की एंटी फ्रॉड टीम के दस्ते की छापेमारी में आठ ट्रेनों में 185 यात्री अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए मिले. वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली बर्थ और रेलवे के काउंटरों पर बने तत्काल के टिकट की जगह एसएमएस के जरिए यात्री ट्रेन में सफर करते हुए धरे गए.
महत्वपूर्ण तथ्य
- विभिन्न ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों की सीट पर यात्रा करने वालों से वसूल जुर्माना.
- आठ ट्रेनों में छापेमारी कर 185 यात्रियों से 1.56 लाख रुपये जुर्माने की हुई वसूली.
इन ट्रेनों में की छापेमारी
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह ने सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके शंखवार को एंटी फ्रॉड दस्ते के साथ ट्रेनों में जांच के आदेश दिए हैं. इस दस्ते ने बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, मुंबई की ओर जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट, कुशीनगर एक्सप्रेस, हरियाणा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस और रक्सौल आनंद विहार स्पेशल में छापेमारी की. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों की सीट पर अन्य यात्री यात्रा कर रहे थे.
कई यात्री रेल आरक्षण केंद्रों के काउंटरों पर बने तत्काल टिकटों की जगह मोबाइल फोन पर एसएमएस बनाकर यात्रा करते हुए मिले. इन यात्रियों से 1.56 लाख रुपये जुर्माने की वसूली हुई.