ललितपुर: जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोंगरा कला में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.आत्महत्या करने से पहले युवक ने दीवार पर कोयले से सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें उसने गांव के ही एक युवक सोहन के साथ थाने में तैनात पुलिसकर्मी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वहीं युवक ने आरोप लगाया है कि 7 सितंबर की रात उसे पुलिसकर्मी ने पीटा और उससे बीस हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.
वहीं मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रामू का गांव के लड़के से विवाद हो गया था. पुलिस उसे पकड़ कर ले गई और उसे मारा-पीटा. उससे बीस हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद युवक घर आया और उसने दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली.
आत्महत्या करने से पहले रामू ने डीएम के नाम दीवार पर अपनी मौत के कारणों का खुलासा किया. युवक ने लिखा कि जिलाधिकारी महोदय मेरी मौत के जिम्मेदार सोहन और पुलिसकर्मी कमल हैं, जो थाने में मुंशी हैं. कमल ने सात सितंबर की रात मेरी थाने में पिटाई कर मेरे 20 हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया.
थाना नाराहट अंतर्गत एक व्यक्ति के द्वारा सुसाइड किया गया है. जिस स्थान पर सुसाइड किया गया है, वहां वॉल के ऊपर कोयले से कुछ चीजें लिखी हुई है. इस प्रकरण की जांच की जा रही है. जो फैक्ट्स आयेंगे. उसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक