ललितपुर: जिला महिला चिकित्सालय अपने कारनामों के चलते लगातार सुर्खियों में बना रहता है. ताजा मामला देर रात्रि का है. जहां इलाज ने मिलने के कारण प्रसूता की मौत हो गई. दरअसल जिला कोतवाली के मोहल्ला पिसनारी की निवासी 28 वर्षीय विकलांग महिला माया को प्रसव पीड़ा के चलते महिला चिकित्सालय में रात 9 बजे भर्ती कराया गया था और देर रात महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया और रात में ही प्रसूता की मौत हो गई. वहीं मृतक के पति ने डॉक्टर पर रुपये लेने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें: मरीजों की जान के साथ खिलवाड़, टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज
इजाल न मिलने के कारण प्रसूता ने तोड़ा दम
ललितपुर कोतवाली के मोहल्ला पिसनारी की निवासी 28 वर्षीय विकलांग महिला माया को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव के बाद डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के चलते प्रसूता ने असमय ही दम तोड़ दिया. प्रसूता की मौत की खबर सुनते ही परिजन और रिश्तेदार जिला चिकित्सालय पहुंचे और हंगामा काटना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मृतिका के परिजनों को समझया.
मृतका के पति ने डॉक्टर पर लगाया रुपये लेने का आरोप
वहीं मृतका के पति प्रताप सिंह लोधी ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि कि रात को डिलेवरी के लिए यहां आए थे तो डॉक्टर बोली कि 8,000 रुपये दो नहीं तो झांसी रेफर कर देंगे. हमने 8,000 रुपये दिए और रात लगभग 10 बजे ऑपरेशन हुआ. बच्चा सही सलामत हुआ था और उसकी मां भी सही थी. उसके बाद रात एक बजे बच्चे की मां मुझसे बोली कि बड़े बच्चे को ले जाओ घर सुबह आ जाना और सुबह साढ़े 4 बजे मुझे सूचना मिली कि बॉडी ले जाओ. हम अपनी मां को अस्पताल छोड़ गए थे. सुबह जब हम अस्पताल आए तो तीन घंटे तक न तो किसी स्टाफ ने सुनी और बॉडी को गोल कर दिया और कहने लगे कि ट्रीटमेंट चल रहा है.
वहीं मृतका के पति ने बताया कि स्टाफ के शब्द थे कि उस कोने में बॉडी पड़ी है उठा ले जाओ. कोई इलाज भी नहीं हुआ. यहां की डॉक्टर गीतांजली की लापरवाही से हमारे साथ ये हुआ है. बच्चा अभी मशीन पर रखा है और साइन करने का दबाब बनाया जा रहा है. जब तक डीएम नही आएंगे तब तक हम कुछ नहीं करेंगे.
जिस महिला की मृत्यु हुई है ,वो रात 9 बजे करीब भर्ती हुई थी. डॉक्टर ने देखा, जिसके बाद ऑपरेशन 10 बजे करीब ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन सुबह 4 बजे लगभग डॉक्टर को सूचना की मरीज को कुछ परेशानी हो रही है. छाती में दर्द बता रही है तो मरीज को अटेंड किया गया और आवश्यक इलाज किया गया, लेकिन सुबह करीब 5 बजे मरीज की मृत्यु हो गई. वहीं पैसे लेने की बात है तो उसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पैनल बनाकर मामले की जांच की जाएगी.
डॉक्टर जेएस बक्शी, प्रभारी सीएमओ