ETV Bharat / state

बंडई बांध से सटे गांव के ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर - people of tori village are drinking dirty water

यूपी के ललितपुर के मड़ावरा के टोरी गांव में ग्रामीणों को पेयजल के लिए तरस रहे हैं. बंडई बांध से सटे गांव का हैंडपंप खराब हो जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत हो गई है.

टोरी गांव में पानी की किल्लत.
टोरी गांव में पानी की किल्लत.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:04 PM IST

ललितपुरः बुंदेलखंड की सूखी धरती पर बने बंडई बांध के लोकार्पण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पधार रहे हैं, वहीं पड़ोसी गांव टौरी के ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं. बंडई बांध की तलहटी में बसे टौरी गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप बसी दलित बस्ती में पानी की बहुत किल्लत है. बस्ती के दो दर्जन परिवारों को पानी देने वाला बल्दू अहिरवार के मकान के पास लगा हैंडपम्प पिछले एक माह से खराब पड़ा है. बताया जा रहा है कि भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपम्प सूख गया है. ग्रामीणों की मांग है कि बस्ती में डीप बोरिंग करवाकर सोलर पंप की व्यवस्था कराई जाये ताकि पानी की किल्लत खत्म हो सके.

टोरी गांव में पेयजल की किल्लत.
सीएम को रोकेंगे रास्ता
बस्ती में रहने वाले युवक दिनेश पुत्र अनंदी अहिरवार बताते हैं कि हैंडपम्प खराब है और जिम्मेदार सुन नहीं रहे. जिसकी वजह से ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, समस्या के निराकरण के लिये ग्रामीण मुख्यमंत्री के आगे बर्तन रखकर उनका रास्ता रोकेंगे.
दूसरे के बोर से लाते हैं पानी
मुख्यमंत्री के आगमन के चलते बनाई जा रही सड़क पर पानी सींच रहे टैंकर से पानी लेती हुई महिला हरिबाई ने कहा कि गांव के एक निजी बोर से पानी लेकर काम चल रहा है. कभी-कभी बोरिंग वाला पानी देने से मना कर देता है या बिजली नहीं आने से पानी नहीं मिलता, तब पीने के भी लाले पड़ जाते हैं.
क्या बोले जिम्मेदार
टौरी गांव की दलित बस्ती में पानी की समस्या पर ब्लॉक प्रशासक सर्वेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुये उस पूरे क्षेत्र में रातोंरात मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, खराब पड़े हैंडपम्प सभी सही करा दिये जाएंगे.

ललितपुरः बुंदेलखंड की सूखी धरती पर बने बंडई बांध के लोकार्पण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पधार रहे हैं, वहीं पड़ोसी गांव टौरी के ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं. बंडई बांध की तलहटी में बसे टौरी गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप बसी दलित बस्ती में पानी की बहुत किल्लत है. बस्ती के दो दर्जन परिवारों को पानी देने वाला बल्दू अहिरवार के मकान के पास लगा हैंडपम्प पिछले एक माह से खराब पड़ा है. बताया जा रहा है कि भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपम्प सूख गया है. ग्रामीणों की मांग है कि बस्ती में डीप बोरिंग करवाकर सोलर पंप की व्यवस्था कराई जाये ताकि पानी की किल्लत खत्म हो सके.

टोरी गांव में पेयजल की किल्लत.
सीएम को रोकेंगे रास्ता
बस्ती में रहने वाले युवक दिनेश पुत्र अनंदी अहिरवार बताते हैं कि हैंडपम्प खराब है और जिम्मेदार सुन नहीं रहे. जिसकी वजह से ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, समस्या के निराकरण के लिये ग्रामीण मुख्यमंत्री के आगे बर्तन रखकर उनका रास्ता रोकेंगे.
दूसरे के बोर से लाते हैं पानी
मुख्यमंत्री के आगमन के चलते बनाई जा रही सड़क पर पानी सींच रहे टैंकर से पानी लेती हुई महिला हरिबाई ने कहा कि गांव के एक निजी बोर से पानी लेकर काम चल रहा है. कभी-कभी बोरिंग वाला पानी देने से मना कर देता है या बिजली नहीं आने से पानी नहीं मिलता, तब पीने के भी लाले पड़ जाते हैं.
क्या बोले जिम्मेदार
टौरी गांव की दलित बस्ती में पानी की समस्या पर ब्लॉक प्रशासक सर्वेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुये उस पूरे क्षेत्र में रातोंरात मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, खराब पड़े हैंडपम्प सभी सही करा दिये जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.