ललितपुर: भारी बारिश के चलते गोविंद सागर बांध के स्वचलित साइफन पानी पकड़ गए हैं. बांध के साइफन अचानक चलने से हड़कम्प मच गया. बांध से एक साथ अब 36 हजार क्यूसेक पानी निकल रहा है. इतना पानी एक साथ बांध से छोड़े जाने पर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
इलाके में पानी भरने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर-
- भांखडा नागल बांध के साथ-साथ गोविंद सागर बांध में भी स्वचलित साइफन प्रणाली मौजूद है.
- हवा और पानी के दबाव के बाद जब साइफन पानी पकड़ता है तो एक लेवल तक बांध को खाली कर देता है.
- बांध में साइफन प्रणाली की व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जाती है.
- बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रसाशन परिस्थितियों पर बनाए हुए है. साइफन चलने की संभावना को देखते हुए निचले मोहल्लों के लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था.
- गोविंद सागर बांध के स्वचलित साइफन के पानी पकड़ने से कई मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
- इलाकों में पानी भरने से लोग पलायन करने को मजबूर हैं.