ETV Bharat / state

ललितपुर: अगर नहीं किया बसपा का समर्थन, तो मकान पर चलेगा बुलडोजर!

ललितपुर में माताटीला बांध पर तैनात जेई पर बस्ती के लोगों ने बेहद संगीन आरोप लगाया है. जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि जेई उन पर बसपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर उनके मकानों पर बुलडोजर चलवाकर गिराने की बात कर रहे हैं.

ग्रामीण
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 8:58 PM IST

ललितपुर : माताटीला बांध के नीचे स्थित बस्ती के लोगों ने वहां तैनात जेई पर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जेई बलराम बस्ती के लोगों से बसपा को वोट देने की बात कह रहे हैं और ऐसा न करने पर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहे हैं.

जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण.

माताटीला बांध पर तैनात जेई बलराम के लगातार धमकाए जाने के बाद गुरुवार को बस्ती के लोग जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि बांध बनने के बाद से ही हम लोग यहां पर रह रहे हैं. माताटीला बांध पर तैनात जेई बलराम हम लोगों पर दबाब बना रहे है कि बसपा का समर्थन करो और अगर ऐसा नहीं किया तो मकानों पर बुलडोजर चला देंगे. साथ ही उन्होंने हमारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दी है, जिसके चलते पुलिस हम लोगों को परेशान कर रही है.

ललितपुर : माताटीला बांध के नीचे स्थित बस्ती के लोगों ने वहां तैनात जेई पर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जेई बलराम बस्ती के लोगों से बसपा को वोट देने की बात कह रहे हैं और ऐसा न करने पर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहे हैं.

जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण.

माताटीला बांध पर तैनात जेई बलराम के लगातार धमकाए जाने के बाद गुरुवार को बस्ती के लोग जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि बांध बनने के बाद से ही हम लोग यहां पर रह रहे हैं. माताटीला बांध पर तैनात जेई बलराम हम लोगों पर दबाब बना रहे है कि बसपा का समर्थन करो और अगर ऐसा नहीं किया तो मकानों पर बुलडोजर चला देंगे. साथ ही उन्होंने हमारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दी है, जिसके चलते पुलिस हम लोगों को परेशान कर रही है.

Intro:एंकर-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित माताटीला बांध के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जेई साहब कह रहे हैं.कि इस लोकसभा चुनाव में बसपा का समर्थन करो नही तो मकानों पर बुलडोजर चला दी जाएगी.मामला माताटीला बांध के नीचे बसी बस्ती का है.जहाँ पर रहने वाले लोगों धमकाया जा रहा है.धमकी से सहमे बस्ती के लोगों ने जिलाधिकारी को इस बात से अवगत कराया.


Body:वीओ-लोकसभा चुनावों को लेकर हर जगह राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है.लेकिन ललितपुर में ग्रामीणों ने जेई साहब पर आरोप लगाया है कि जेई के द्वारा बसपा पार्टी समर्थन करने को लेकर लोगों को धमकाया जा रहा है.और धमकी भी दी जा रही है कि यदि इस चुनाव में बसपा का समर्थन नही किया तो सबके मकानों पर बुलडोजर चलवा दी जाएगी.ऐसे में माताटीला बांध पर तैनात जेई सरकारी कर्मचारी कम औऱ बसपा पार्टी का कार्यकर्ता प्रतीत हो रहा है. बाइट-वही ग्रामीणों का कहना है कि बांध बनने के बाद से ही हमारे पूर्वज लोग वहां नीचे बस्ती में रह रहे है औऱ 50 साल से अधिक हमको वहाँ रहते हो गये.पहले किसी ने भी हमको परेशान नही किया. लेकिन अभी 10 साल से बलराम एक नए जेई आये है बो हम लोगो पर दबाब बना रहे है कि बसपा का समर्थन करो यदि नही किया तो मकानों पर बुलडोजर चला देंगे.और हमारे खिलाफ पुलिस में भी रिपोर्ट दी.जिससे पुलिस के द्वारा भी हम लोगो उत्पीड़ित किया जा रहा है. बाइट-सीताराम रैकवार(ग्रामीण) बाइट-विवेक नामदेव(ग्रामीण)


Conclusion:बाइट-वही जब इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से बात की गई .तो उनका कहना है कि इस प्रकार की शिकायत आई है.और मैने तालबेहट एसडीएम को निर्देश दिए है कि आज ही इस पर जांच करवा ली जाए और जांच के बाद जो भी स्थिति बनेगी कार्यवाही की जाएगी. बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.