ETV Bharat / state

ललितपुर: तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही दो छात्राओं को रौंदा, मौत - सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत

यूपी के ललितपुर में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई. हादसे के दौरान दोनों छात्राएं सड़क पास कर रही थीं. घटना के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मचा है.

etv bharat
सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:58 PM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली में सड़क पार करते समय दो छात्राएं तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गईं. इससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी छात्रा को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत.

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
मामला सदर कोतवाली अंतर्गत NH44 पर स्थित दीपचंद्र महाविद्यालय के सामने का है. महाविद्यालय की कुछ छात्राएं सड़क पास कर रही थीं. इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने दो छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी छात्रा भी गंभीर रूप से घायल थी. स्थानीय लोगों की मुताबिक उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. लेकिन करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें- गैस रिसाव से हुई मौत के मामले में जांच कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

परिजनों में मचा चीख-पुकार
इसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से छात्राओं के परिजनों में चीख-पुकार मचा है.

सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई. बस चालक घटना के बाद से फरार है. बस ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ललितपुर: सदर कोतवाली में सड़क पार करते समय दो छात्राएं तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गईं. इससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी छात्रा को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत.

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
मामला सदर कोतवाली अंतर्गत NH44 पर स्थित दीपचंद्र महाविद्यालय के सामने का है. महाविद्यालय की कुछ छात्राएं सड़क पास कर रही थीं. इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने दो छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी छात्रा भी गंभीर रूप से घायल थी. स्थानीय लोगों की मुताबिक उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. लेकिन करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें- गैस रिसाव से हुई मौत के मामले में जांच कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

परिजनों में मचा चीख-पुकार
इसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद से छात्राओं के परिजनों में चीख-पुकार मचा है.

सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई. बस चालक घटना के बाद से फरार है. बस ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.