ललितपुर: जिले के पाली तहसील अंतर्गत इमलियाखेड़ा गांव में पैर फिसलने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई बहन दिन के समय गांव में खेत के पास खेल रहे थे. तभी अचानक तेज बारिश होने के कारण खेत के बगल का गड्डा भर गया और दोनों मासूमों के पैर फिसल गये. बच्चों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- इमलियाखेड़ा गांव में दो बच्चों की पैर फिसलने से मौत हो गयी.
- बच्चे बरसात का मजा लेने पास के खेत में खेल रहे थे.
- दोनों भाई-बहन क्रमशः 7 और 8 वर्ष के थे.
- खेल-खेल में अचानक दोनों का पैर फिसला और खेत के बगल में बने गड्ढे में गिर गये.
- ग्रामीणों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय ले गये.
- डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
3 बजे के लगभग सूचना मिली थी 2 बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई है जिस पर तत्काल तहसीलदार को मौके पर भेजा तो पता चला कि दोनों बच्चे घर के पास खेत मे नहा रहे थे. वहीं बगल में गड्डा बना था जिसमें बरसात के कारण पैर फिसल गया और दोनों की मौत हो गई. वहीं तहसीलदार के पहुंचने तक बच्चों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था.
नरेंद्र कुमार(एसडीएम पाली)