ETV Bharat / state

चाकू गर्म कर दागी थी महिला की आंख, 2 आरोपी गिरफ्तार - lalitpur latest crime news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गर्म चाकू से महिला की आंखें (Woman Eyes Burnet With Hot Knife) दाग दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 4:49 PM IST

ललितपुर: जिले के बार थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू गर्म कर महिला की आंख दागने (Woman Eyes Burnet With Hot Knife) वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया.

बता दें कि ललितपुर जिले के बार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला बीते दिनों अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में स्कूल के पास उसके पड़ोस में रहने वाले हिमांशु रायकवार और गंगाराम ने उसको दबोच लिया. दोनों महिला को अगवा कर सुनसान इलाके में ले गए, जहां दोनों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान महिला हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों से भिड़ गई और दोनों पर चप्पलों से हमला कर दिया. महिला को अपने ऊपर हावी होता देख आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी का जब मारपीट से मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकू गर्म कर महिला की दोनों आंख दाग दी, जिससे वह दर्द से तड़पने लगी.

महिला के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान महिला एक सुनसान जगह पर बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. पीड़िता का कहना था कि तीन महीने पहले आरोपियों ने उसकी ननद और उसके पति के साथ भी मारपीट की थी. घटना के बाद परिवार ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए थे.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक

मंगलवार को आरोपियों को पकड़ने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर महिला से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी हिमांशु व गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सोमवार को महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी गई थीं. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ललितपुर: जिले के बार थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू गर्म कर महिला की आंख दागने (Woman Eyes Burnet With Hot Knife) वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया.

बता दें कि ललितपुर जिले के बार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला बीते दिनों अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में स्कूल के पास उसके पड़ोस में रहने वाले हिमांशु रायकवार और गंगाराम ने उसको दबोच लिया. दोनों महिला को अगवा कर सुनसान इलाके में ले गए, जहां दोनों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान महिला हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों से भिड़ गई और दोनों पर चप्पलों से हमला कर दिया. महिला को अपने ऊपर हावी होता देख आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी का जब मारपीट से मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकू गर्म कर महिला की दोनों आंख दाग दी, जिससे वह दर्द से तड़पने लगी.

महिला के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान महिला एक सुनसान जगह पर बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. पीड़िता का कहना था कि तीन महीने पहले आरोपियों ने उसकी ननद और उसके पति के साथ भी मारपीट की थी. घटना के बाद परिवार ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए थे.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक

मंगलवार को आरोपियों को पकड़ने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर महिला से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी हिमांशु व गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सोमवार को महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी गई थीं. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.