ललितपुर: जिले की शहजाद नदी के घाट पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पकड़े गए बालू से भरे ट्रैक्टर छुड़ाकर सभी ग्रामीण भाग निकले. पथराव में एक दारोगा और कांस्टेबल घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मामले में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़े गए 4 ट्रक
क्या है पूरा मामला
- बीते शनिवार को पूराकला थाने में समाधान दिवस चल रहा था.
- शहजाद नदी बरघटा घाट पर खनन माफियाओं के अवैध खनन की सूचना मिली.
- एसडीएम तालबेहट और सीओ पूराकला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
- मौके से 4 ट्रैक्टर ट्रॉली बालू से भरे पकड़े गए.
- कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
- बालू से भरे ट्रैक्टर छुड़ाकर सभी ग्रामीण भाग निकले.
लगातार अवैध खनन पर कार्यवाही की जा रही है. किसी भी दशा में अवैध खनन नही होने दिया जाएगा. शनिवार को सूचना मिली थी कि शहजाद नदी के किनारे अवैध खनन किया जा रहा हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. सभीआरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक