ललितपुर: जिले में गोविंद नगर क्षेत्र में देर रात जा रहे किसान नेता और उसके एक दोस्त पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव लाखन पटेल अपने दोस्त मोहम्मद जाहिर के साथ देर रात्रि अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी मोहल्ला नदीपुरा के कुछ नामजद दबंगों ने गोविंद नगर के पास मारपीट कर दी. इसमे किसान नेता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.
किसान नेता हुआ घायल
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव लाखन पटेल अपने दोस्त मोहम्मद जाहिर के साथ देर रात्रि अपने घर की ओर जा रहे थे. सदर कोतवाली के मोहल्ला गोविंद नगर के नजदीक कुछ दबंग हफ्ता वसूली कर रहे थे. जब किसान नेता वहां से निकले तो, दबंगों ने पैसे की मांग की. उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और दबंगों ने एकराय होकर लाठी डंडे किसान नेता और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किसान नेता गंभीर रुप से घायल हो गए. किसान नेता को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.
दोस्त ने बताया पूरा मामला
किसान के दोस्त मोहम्मद जाहिर ने बताया कि वह और लखन पटेल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव के यहां जा रहे थे. तभी बंटी सिंधी, फहीम , ऋषि राजा और अमर यादवनदीपुरा वालों ने घेरकर भाईसाहब और उन्हें बहुत मारा. वह लोग असलहा लिए हुए थे और जान से मारने के लिए आए थे. इनकी गुंडई भयंकर चल रही है और इन पर 302 के मुकदमा भी दर्ज है. यह लोग सजा भी काट चुके है. उन लोगों का कोई विवाद नहीं था. आरोपी उस क्षेत्र में हफ्ता वसूली चल कर रहा था और न जाने कितने आदमियों को मार रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बेटी की सेल्फी ने ली पिता की जान, जानिए पूरी कहानी...
इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज है और जो दोषी है उनमें से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है. वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं, बाकी इसमे जो दोषी होगा उनको गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक