ETV Bharat / state

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी, मृत किसान के परिवार से की मुलाकात - मृतक किसान

जनपद ललितपुर में खाद खरीद की लाइन में लगने से हुई किसान की मौत के बाद आज कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी जिले के दौरे पर हैं. प्रियंका आज जिले के अलीपुर क्षेत्र में मृतक किसान के परिजनों से मिलेंगी. बता दें कि लगातार पिछले सात दिनों में तीन किसानों मौत हो चुकी है. जिसके बाद प्रियंका, खाद की समस्या को लेकर ललितपुर में पीड़ित किसानों से भी मुलाकात करेंगी.

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी
ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 3:47 PM IST

ललितपुर: कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी आज ललितपुर जनपद के दौरे पर हैं, जहां वह एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधेंगी. दरअसल, जनपद में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी

किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है. किसानों को खाद लेने के विक्रय केंन्द्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रहीं हैं. खाद के लिए दूर दूर से किसान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं, खाद लेने के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद खाद और किसान एक बार फिर मुद्दा बन गए हैं.

मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात


दरअसल, ललितपुर जिले में एक किसान के लिए खाद काल बन गई, जहां खाद के लिए लाइन में लगे उस किसान की मौत हो गई. मृतक किसान जुगपुरा मोहल्ले में राजपूत खाद भंडार पर लाइन में खड़ा था. इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जब तक कोई कुछ समझता तब तक किसान की मौत हो गई.

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी
ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट ने लगाई कई फैसलों पर मुहर, जानिए क्या हुए फैसले


बता दें कि, किसान की मौत की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था. सियासी हलचल तेज हो गई है, बड़े नेताओं का ललितपुर दौरा बढ़ गया है. वहीं, घटना की जानकारी जब जिम्मेदारों को हुई तो वह आनन फानन में घटनास्थल पर दौड़ कर पहुंचे.

ललितपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने घटना स्थल और घटना को बारीकी से समझा, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का अश्वासन दिया था.

मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात
मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात

किसान परिवार से मिली प्रियंका

कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पाली और नयागांव में पीड़ित किसान परिवारों से मिली हैं. दरअसल, खाद के लिए दो दिनों से दुकान के आगे लाइन लगा कर खड़े किसान की कथित रूप से मौत हो गई थी.

बुजुर्ग किसान काफी दिनों से अपनी फसल के लिए खाद और उर्वरक के लिए दौड़ भाग कर रहे थे. इधर उधर भटकने के बाद भी जब उन्हें फसल के लिए खाद नहीं मिली तो वह जिले के जुगपुरा दुकान पर दो दिनों से लाइन में लगकर खाद खरीदने का प्रयास कर रहे थे जहां उनकी कथित मौत हो गई थी.

मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात
मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात

सत्ता में आए तो किसानों के कर्जे होंगे माफ

पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका ने पत्रकारों से बात की, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बुंदेलखंड में किसानों के हालात खराब हैं. खाद के लिए लंबी लाइने लग रही हैं, कोई व्वस्था नहीं है, खाद की चोरी हो रही है, किसान बेहाल है, परेशान है.

उन्होंने कहा कि 1200 रुपये की खाद किसान दो हजार रुपए में खरीदने को मजबूर है. किसान बबलू पाल तीन दिनों से भूखा और प्यासा लाइन में लगा था मगर उसे खाद नहीं मिली, आखिर में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का किसान कर्ज में है, मगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों के कर्जे माफ होंगे.

गौर करें तो प्रियंका गांधी किसानों के मुद्दों पर बड़ी ही आक्रामक नजर आ रही हैं, साथ ही उनके मुद्दों को लगातार उठा रही हैं. बता दे कि प्रियंका गांधी कल अचानक लखनऊ पहुंची थीं और रात को ही वह ललितपुर के लिए रवाना हो गईं थीं.

वीरांगना झलकारी और रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का किया माल्यार्पण

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने झांसी पहुंचकर वीरांगना झलकारी और रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का माल्यार्पण किया. इसके बाद वह महारानी लक्ष्मी बाई के किले पहुंचीं.

इसके पूर्व वह विकलांगों से भी मिलीं और उनकी समस्याएं जानीं. विकलांग समिति के अध्यक्ष उमर से बातचीत कर उन्होंने विकलांगों की जो भी समस्याएं हैं, उसको कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात कही.

किले के भ्रमण के पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का जो भी कर्ज है, उसे माफ किया जाएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 40 परसेंट महिलाओं की भागीदारी की बात भी उन्होंने कही. प्रियंका गांधी झांसी से रवाना होकर दतिया पहुंचेंगी जहां मां पीतांबरा के दर्शन करेंगी.

ललितपुर: कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी आज ललितपुर जनपद के दौरे पर हैं, जहां वह एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधेंगी. दरअसल, जनपद में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी

किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है. किसानों को खाद लेने के विक्रय केंन्द्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रहीं हैं. खाद के लिए दूर दूर से किसान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं, खाद लेने के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद खाद और किसान एक बार फिर मुद्दा बन गए हैं.

मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात


दरअसल, ललितपुर जिले में एक किसान के लिए खाद काल बन गई, जहां खाद के लिए लाइन में लगे उस किसान की मौत हो गई. मृतक किसान जुगपुरा मोहल्ले में राजपूत खाद भंडार पर लाइन में खड़ा था. इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जब तक कोई कुछ समझता तब तक किसान की मौत हो गई.

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी
ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट ने लगाई कई फैसलों पर मुहर, जानिए क्या हुए फैसले


बता दें कि, किसान की मौत की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था. सियासी हलचल तेज हो गई है, बड़े नेताओं का ललितपुर दौरा बढ़ गया है. वहीं, घटना की जानकारी जब जिम्मेदारों को हुई तो वह आनन फानन में घटनास्थल पर दौड़ कर पहुंचे.

ललितपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने घटना स्थल और घटना को बारीकी से समझा, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का अश्वासन दिया था.

मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात
मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात

किसान परिवार से मिली प्रियंका

कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पाली और नयागांव में पीड़ित किसान परिवारों से मिली हैं. दरअसल, खाद के लिए दो दिनों से दुकान के आगे लाइन लगा कर खड़े किसान की कथित रूप से मौत हो गई थी.

बुजुर्ग किसान काफी दिनों से अपनी फसल के लिए खाद और उर्वरक के लिए दौड़ भाग कर रहे थे. इधर उधर भटकने के बाद भी जब उन्हें फसल के लिए खाद नहीं मिली तो वह जिले के जुगपुरा दुकान पर दो दिनों से लाइन में लगकर खाद खरीदने का प्रयास कर रहे थे जहां उनकी कथित मौत हो गई थी.

मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात
मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात

सत्ता में आए तो किसानों के कर्जे होंगे माफ

पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका ने पत्रकारों से बात की, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बुंदेलखंड में किसानों के हालात खराब हैं. खाद के लिए लंबी लाइने लग रही हैं, कोई व्वस्था नहीं है, खाद की चोरी हो रही है, किसान बेहाल है, परेशान है.

उन्होंने कहा कि 1200 रुपये की खाद किसान दो हजार रुपए में खरीदने को मजबूर है. किसान बबलू पाल तीन दिनों से भूखा और प्यासा लाइन में लगा था मगर उसे खाद नहीं मिली, आखिर में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का किसान कर्ज में है, मगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों के कर्जे माफ होंगे.

गौर करें तो प्रियंका गांधी किसानों के मुद्दों पर बड़ी ही आक्रामक नजर आ रही हैं, साथ ही उनके मुद्दों को लगातार उठा रही हैं. बता दे कि प्रियंका गांधी कल अचानक लखनऊ पहुंची थीं और रात को ही वह ललितपुर के लिए रवाना हो गईं थीं.

वीरांगना झलकारी और रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का किया माल्यार्पण

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने झांसी पहुंचकर वीरांगना झलकारी और रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का माल्यार्पण किया. इसके बाद वह महारानी लक्ष्मी बाई के किले पहुंचीं.

इसके पूर्व वह विकलांगों से भी मिलीं और उनकी समस्याएं जानीं. विकलांग समिति के अध्यक्ष उमर से बातचीत कर उन्होंने विकलांगों की जो भी समस्याएं हैं, उसको कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात कही.

किले के भ्रमण के पश्चात उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का जो भी कर्ज है, उसे माफ किया जाएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 40 परसेंट महिलाओं की भागीदारी की बात भी उन्होंने कही. प्रियंका गांधी झांसी से रवाना होकर दतिया पहुंचेंगी जहां मां पीतांबरा के दर्शन करेंगी.

Last Updated : Oct 29, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.