ललितपुर: जिले में बढ़ रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार को नष्ट करने के लिए कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस टीम ने ग्राम चीरा में स्थित कबूतरा डेरा पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. मौके पर लगभग 10 हजार लीटर लहन को नष्ट किया और 1300 लीटर कच्ची शराब सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ललितपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी और सदर कोतवाली प्रभारी ने अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम चीरा में स्थित अवैध शराब के गढ़ कबूतरा डेरा पर छापेमारी कर भट्टियां नष्ट कीं. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-आखिर मथुरा में क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली
ललितपुर में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हैं. इसी क्रम में अभियान चलाया गया और काफी सफलता मिली है, जिसमें 10 हज़ार लीटर से अधिक लहन पुलिस ने पकड़ा है और उसको नष्ट किया है. जो भी लोग इसमें संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक