ललितपुर: जिले में पुलिस ने छापा मारकर दो जमातियों को पकड़ा है. निजामुद्दीन मरकज से लौटने की सूचना नहीं देने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पकड़े गए जमातियों को पुलिस ने किया क्वारंटाइन 3 मार्च को गए थे मरकजस्थानीय अभिसूचना इकाई से मिली सूचना कि ललितपुर शहर के नदीपुरा मोहल्ले में रहने वाले दो व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से लौटे हैं और घरों में छिपे हैं. पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ा और जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई. दोनों के जांच का सैंपल सैफई प्रयोगशाला में भेज गया है. इसके बाद दोनों को जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान ग्राम रोंडा में क्वारंटाइन के लिए पुलिस की निगरानी में रखा गया है. पुलिस के अनुसार मोहम्मद अतीक पुत्र हाफिज मोहम्मद निवासी नदीपुरा और मोहम्मद अबरार पुत्र स्व. मोहम्मद यूसुफ निवासी नदीपुरा 3 मार्च को निजामुद्दीन मकरज गए थे. एक ट्रेन से तो दूसरा ट्रक से आया ललितपुर
जिलाधिकारी ने बताया कि एलआईयू को जो सूचना मिली थी. उसके अनुसार मोहम्मद अतीक लखनऊ में पढ़ाई करता है और वह दिल्ली से लखनऊ चला गया और उसके बाद 2 अप्रैल को ट्रक से कानपुर गया. उसके बाद 6 अप्रैल को ट्रक से ही झांसी होते हुए ललितपुर आया. वहीं मोहम्मद अबरार ट्रेन से 10 मार्च को वापस ललितपुर आया. उन्होंने बताया कि दोनों अपने घर में ही छिपे हुए थे, जिन्हें मंगलवार को पकड़ा गया.