ETV Bharat / state

नाबालिग साबित करने के लिए लगाई फर्जी मार्कशीट : शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा (raped on pretext of marriage in Lucknow) देकर दुष्कर्म के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपी पर पचास हजार का जुर्माना भी लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 4:22 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ तो आरोपी ने अपने आप को नाबालिक साबित करने व जेल जाने से बचने के लिए फर्जी मार्केट लगा दी. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार जुर्माना लगाने के साथ गिरफ्तार करने का आदेश दिया.



शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप : पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक युवती ने पुरवा गांव के रहने वाले आशीष यादव पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया था. जिसके बाद युवक फरार हो गया था. आरोप है कि युवक ने अपने आपको नाबालिग साबित करने व जेल जाने से बचने के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई थी. जिसके बाद फरार चल रहे आरोपी को कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी पर कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.



आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना : इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 'बीते 24 अक्टूबर को एक युवती ने पुरवा गांव निवासी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस दौरान आरोपी ने कोर्ट में अपने को नाबालिग साबित करने व जेल जाने से बचने के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई थी, जिसे जांच के दौरान फर्जी पाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना करने के साथ गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जिसके बाद सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.'

यह भी पढ़ें : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल कैद की सजा, 10 लाख का जुर्माना

यह भी पढ़ें : राजस्थान के जयपुर में चलती बस में युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ तो आरोपी ने अपने आप को नाबालिक साबित करने व जेल जाने से बचने के लिए फर्जी मार्केट लगा दी. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार जुर्माना लगाने के साथ गिरफ्तार करने का आदेश दिया.



शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप : पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक युवती ने पुरवा गांव के रहने वाले आशीष यादव पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया था. जिसके बाद युवक फरार हो गया था. आरोप है कि युवक ने अपने आपको नाबालिग साबित करने व जेल जाने से बचने के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई थी. जिसके बाद फरार चल रहे आरोपी को कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी पर कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.



आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना : इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 'बीते 24 अक्टूबर को एक युवती ने पुरवा गांव निवासी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस दौरान आरोपी ने कोर्ट में अपने को नाबालिग साबित करने व जेल जाने से बचने के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई थी, जिसे जांच के दौरान फर्जी पाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना करने के साथ गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जिसके बाद सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.'

यह भी पढ़ें : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल कैद की सजा, 10 लाख का जुर्माना

यह भी पढ़ें : राजस्थान के जयपुर में चलती बस में युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.