ललितपुर : जिले में मड़ावरा थाना के गांव गढोली कलां में सोमवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पूजा कर मंदिर वापस लौट रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार की 2 बच्चियों सहित 11 महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर चार लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गढोली कलां निवासी बालकिशन की पत्नी राजाबेटी पटेल परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मंदिर के लिए निकली थी. वो गांव से कुछ दूरी पर देवी के मंदिर पर पूजा अर्चना करने गईं थीं. जब महिलाएं पूजा करने के बाद घर वापस लौट रहीं थीं. उसी समय तेज बारिश होने लगी. बारिश में भीगने से बचने के लिए वो सभी महिलाएं एक झोपड़ी में चली गईं. इसी बीच झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से अंदर मौजूद सभी महिलाएं और बच्चे बुरी तरह झुलस गए.
इसे भी पढ़ें- आसमान से मौत बनकर मां-बेटी पर गिरी आकाशीय बिजली, किशोरी की मौत
बिजली गिरने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिलाओं को मड़ावरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर होने पर जिला अस्तपाल भेज दिया. यहां आने के बाद डॉक्टरों ने राजाबेटी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुस्कान, खुश्बू, हरिबाई, सरदार पत्नी परीक्षत की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. प्रशासन ने आकाशीय बिजली गिरने से जान गवाने वाली महिला के परिवार को चार लाख रुपए देने की घोषणा की है. अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि के रूप में चार लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. वहीं गंभीर रूप से घायल महिलाओं के परिजनों को 10 हजार की धनराशि दी जाएगी.