ललितपुर: मंगलवार को सुबह शहर के पेशे इमाम का शव मस्जिद परिसर में पाया गया. इमाम की मौत को लेकर आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घंटाघर प्रांगण में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया.
मस्जिद परिसर में मिला पेशे इमाम का शव
⦁ जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत अजीतापुरा मोहल्ले की पूरी घटना.
⦁ शहर के पेशे इमाम अब्दुल अलीम का शव मस्जिद के परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला.
⦁ पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा भी किया था.
⦁ देर रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटाघर प्रांगण में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया.
⦁ पुलिस प्रशासन ने धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए हजारों लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पेशे इमाम ने सुसाइड कर लिया था और उनके बेटे ने तहरीर दी थी जिसमें 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, इसमें विवेचना चल रही थी. उनको आश्वासन भी दिया गया था. धारा 144 लागू होने के बावजूद भारी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर हंगामा किया. धारा 188 के तहत 18 अज्ञात व 1500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक