ललितपुरः नगर को साफ और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले नगरपालिका कर्मी ही कचरे के ढेरों में आग लगाकर प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं. पूरे देश में प्रदूषण को लेकर सभी चिंतित हैं और साथ ही किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. लेकिन, नगरपालिका कर्मी खुलेआम इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
पढ़े- सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत
स्थानीय निवासी बंटी ने बताया कि शहर में जितना कचरा पड़ा है, उसमें नगर पालिका के कर्मचारी आग लगा रहे हैं. जिससे प्रदूषण फैल रहा है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
आग लगाने वाले लोगों और कर्मियों के खिलाफ सीधे मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. कोई कचरे में आग लगता हुआ पाया जाएगा तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी.
- योगेश कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी