ललितपुरः जिले में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी ने भी चंद घंटे बाद मौत को गले लगा लिया. हालांकि, तब तक किशोरी की मां ने युवक पर बेटी को प्रताड़ित करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना ललितपुर के दो अलग-अलग इलाके की है.
लड़के से परेशान होकर बेटी ने की आत्महत्या
जिले के थाना जाखलौन क्षेत्र की रहने वाली किशोरी (15 वर्ष) ने घर में टुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी की मां ने कोतवाली तालबेहद क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक (17 वर्ष) पर बेटी को परेशान करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. देर रात किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर केस दर्ज किया.
प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी ने भी लगाया मौत को गले
प्रेमिका की मौत की खबर मिलने से प्रेमी को गहरा झटका लगा. प्रेमिका के मरने के चंद घंटे बाद सुबह होते ही प्रेमी ने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, मृतक के जीजा ने बताया कि, साले का उसके घर आना जाना रहता था. इस बीच गांव की ही एक किशोर से उसका प्रेम प्रसंग हो गया.
इसे भी पढ़ें- महिला बीडीसी के जेठ की हत्या, भाजपा प्रत्याशी समेत पांच पर FIR
मां ने बेटी को पकड़ा लिया था
मृतक के जीजा ने बाताया कि, बीती रात भी किशोर गांव में था. साले से मिलने के लिए देर रात किशोरी उनके घर आई थी. इसके बाद किशोरी की मां और भाई भी वहां पहुंच गए थे. दोनों ने किशोरी को साले के साथ पकड़ लिया था. परिजनों ने 112 पर फोन करके पुलिस भी बुला लिया था. पुलिस के आने से पहले ही उसका साला घर से भाग गया था. इसी के बाद पहले किशोरी ने, फिर साले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने किया केस दर्ज
जाखलौन के थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौबे ने बताया कि, नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद किशोरी की मां ने एक युवक पर उसकी बेटी को परेशान करने के साथ ही आत्महत्या का प्रयास के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उस के खिलाफ कार्रवाई होगी.